दरभंगा : हायाघाट से राजग के लोजपा प्रत्याशी रमेश चौधरी (आरके चौधरी) के नामांकन में भारी भीड़ उमड़ी. समाहरणालय में अपना परचा दाखिल करने के लिए जब उनका काफिला गुरुवार को चला तो सड़क पर दूसरों को चलने के लिए जगह कम पड़ी. वाहनों की लंबी कतार के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे.
जोश से भरे कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर सांसद कीर्ति आजाद, एमएलसी सुनील सिंह तथा केवटी के निवर्तमान विधायक अशोक यादव भी मौजूद थे. मौके पर श्री चौधरी ने इस नामांकन की भीड़ को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश व क्षेत्रवासियों के उत्साह को देखकर उनकी ऊर्जा और बढ़ गयी है.
विकास के मानचित्र से गायब हो चुके इस क्षेत्र को पुन: विकास की मुख्य धारा में लाकर क्षेत्र की जनसमस्या को वे दूर करेंगे. इसके लिए उन्हें जो कुछ करना होगा, कदम पीछे नहीं खिंचेंगे. पंडासराय पेट्रौल पम्प से उनके नामांकन का काफिला निकला. इसमें दर्जनों चार व दो चक्का वाहन पर सवार लोग पोलो मैदान तक आये.
समाहरणालय में नामांकन कराकर जब वे बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं का उत्साह छलक पड़ा. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुजित मल्लिक, सवर्ण मोर्चा के संजीव सिंह सहित भाजपा व लोजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. ज्ञातव्य हो कि दस विधानसभा वाले इस जिला में सबसे अंत में हायाघाट के टिकट पर मुहर लगी. 14 अक्टूबर को श्री चौधरी पार्टी का सिम्बॉल लेकर आये और 15 को अपना परचा दाखिल किया.