दरभंगा : मतदाताआें को जागरूक करने के लिए गुरुवार को कई तरह का अभियान चलाया गया. कहीं स्कूली बच्चों ने रैली निकाली तो कहीं ने कैंडिल मार्च निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया. वहीं कुंवर सिंह महाविद्यालय के एनएसएस इकाई ने भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया.
सीएम साइंस कॉलेज के एनएसएस इकाई ने शाम में कैंडिल मार्च निकालकर लोगाें को निष्पक्ष मतदान में भाग लेने की अपील की. इकाई के स्वयं सेवकों के इस कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि अभिलाषा शर्मा थी. इस मौके पर रवींद्र कुमार दिवाकर, दिनेश प्रसाद साह आदि उपस्थित थे. कुंवर सिंह कॉलेज पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा. आर झा, डा. वीएन झा, डा. टुनटुन सिंह, डा. एके सिंह आदि थे.
इस मौके पर मतदान के लिए शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी डा. एसके मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. बीएन झा ने किया. रानीपुर एवं अललपट्टी स्थित ब्रिलियेंट एकेडमी के बच्चों ने रैली निकाली, रैली रानीपुर, दिल्ली मोड़, बेला मोड़ गुमटी आदि स्थानों के लोगों को जागरूक कर स्वच्छ मतदान में भाग लेने की अपील की. इस अभियान को अमित कुमार, अनुराग कुमार, जयप्रकाश पाठक, अमरनाथ कुमार, आतिश कुमार आदि शिक्षक के नेतृत्व किया.