30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार तीसरे दिन डाका, लाखों की लूट

लोगदरभंगा/हायाघाट : लगातार दो दिनों में चार घरों में डाका डाल कर अपना खौफ फैला चुके अपराधियों ने तीसरे दिन एपीएम थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाया. आग्नेयास्त्र, लाठी-डंडा तथा चाकू सरीखे हथियार से लैश करीब 15 की संख्या में आये डकैतों ने थाना क्षेत्र के तमोलिया पोखर टोला में मोहम्मद रहमत खान के थलवारा […]

लोगदरभंगा/हायाघाट : लगातार दो दिनों में चार घरों में डाका डाल कर अपना खौफ फैला चुके अपराधियों ने तीसरे दिन एपीएम थाना क्षेत्र को अपना निशाना बनाया.

आग्नेयास्त्र, लाठी-डंडा तथा चाकू सरीखे हथियार से लैश करीब 15 की संख्या में आये डकैतों ने थाना क्षेत्र के तमोलिया पोखर टोला में मोहम्मद रहमत खान के थलवारा स्टेशन के बगल स्थित घर में मंगलवार की देर रात दस -पंद्रह की संख्या में आये डकैताें ने जमकर लूटपाट की.

इसमें 40 हजार नकदी के साथ ही बीस भरी सोना तथा तीन किलो चांदी के जेवरात की लूट कर ली. इस दौरान दहशत पैदा करने के लिए डकैतों ने दो बम विस्फोट भी किया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार वहां पहुंचे.

बुधवार को सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद भी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ के साथ ही छानबीन को लेकर थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये.इस संबंध में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात करीब बारह बजे आधा दर्जन डकैत घर के मुख्य दरवाजा का ग्रील तोड़कर भीतर घुस आये और लाठी, डंडे, छुरा,

पिस्तौल के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेने की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने रहमत के पुत्र वसीम और मां संजीदा खातून के साथ मारपीट भी की.

इसके बाद दोनों को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया. डकैताें ने वसीम के कमरे में रखे अलमीरा को तोड़कर उसमे रखे जेवर तथा दूसरे कमरे में रखे बक्शा को तोड़कर चालीस हजार रुपये नकद सहित सोने व चांदी का जेवर लूट लिये. इस बीच मकान के एक कमरे में सोये रहमत के बहनोई बहाव खान के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. इस पर बाहर खड़े डकैतों ने एक के बाद एक दो बम फोड़ा.

इससे ग्रामीण डर गए और दक्षिण-पश्चिम की दिशा में थलवारा की ओर भाग गये. रात्रि गश्ती पर निकले एपीएम थानाध्यक्ष उमेश कुमार को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे दस मिनट के अंदर ही घटना स्थल पहुंच गये. घटना के बावत जानकारी लेकर अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी खबर दी.

सूचना मिलने पर डीएसपी दिलनवाज अहमद भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. बुधवार को खोजी कुत्ता दल भी घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना के संबंध में रहमत की मां साजिदा खातून के बयान पर एपीएम थाना में दस-पंद्रह अज्ञात डकैतों के विरुद्ध कांड (127 /15) दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. गृह स्वामी के मुताबिक सभी डकैत 25 -30 वर्ष के उम्र के थे. सभी हाफ पैंट व टी शर्ट पहने हुए थे. सभी नंगे पांव थे.

साजीदा खातून ने बताया कि अगर वह दुबारा अपराधियाें को देखेगी तो उसे पहचान सकती है. .. अब किसके यहां बरपेगा डकैतों का कहरदरभंगा. अपराध का तरीका व इसमें इस्तेमाल होने वाले हथियार, उनकी संख्या व शारीरिक बनावट एक ही गिरोह का संकेत कर रही है. लगातार तीन दिनों से यह गिरोह जिला में अपना कहर बरपा रहा है.

शहर से शुरू हुआ घटना की फेहरिस्त में बहादुरपुर के बाद तीसरे दिन एपीएम थाना के इलाके में हुई वारदात जुड़ गयी. घटनाओं की संख्या में साथ ही पुलिस के प्रति विश्वास कमजोर पड़ता जा रहा है, वहीं खौफ गहराता जा रहा है. अब तो लोगों में यह चर्चा होने लगी है ‘क्या हो आज रात किसके यहां बरपेगा कहर’?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें