सिंहवाड़ा : चुनाव कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नही की जायेगी. कार्य मे शिथिलता बरतने वाले कर्मी नपेंगे. उक्त बाते जाले एवं केवटी विधानसाभ के चुनाव को लेकर की गयी प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम कुमार रवि ने कही.
सिंहवाड़ा प्रखण्ड के जनप्रतिनिधि भवन में आयोजित बैठक मे जाले, सिंहवाड़ा एवं केवटी के बीडीओ क्रमश: रागनी साहु , शशि प्रकाश एवं तौकीर हसन से चुनाव के बाबत जानकारी प्राप्त की. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया.
वही एसएसपी एके सत्यार्थी ने सिंहवाड़ा,सिमरी, जाले,कमतौल, एवं केवटी थानाध्यक्ष क्रमश: राशिद परवेज, दिनेश पासवान, जनार्दन सिंह, वरूण कुमार झा एवं हरेन्द्र कुमार से सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की.
सभी थानाध्यक्षों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. करीब सवा दो घंटे की बैठक मे डीएम कुमार रवि ने किसी को पुचकारा तो कई को फटकार भी लगायी. मौके पर प्रशिक्षु आईएस अभिलाशा कुमारी , डीसीएलआर प्रियरंजन राजू, डीडीसी विवेकानन्द झा, एएसपी हेड क्वार्टर रामाशंकर सिंह, सीओ स्वयंवर झा आदि उपस्थित थे.