आवंटन के बावजूद खाद्यान्न से वंचित हैं लाभुक बहेड़ी. भारत सरकार के समाजिक जनगणना 2011 की रिपोर्ट के आलोक में खाद्य सुरक्षा के दायरे में आये लोगों को आवंटन के बाद भी सितम्बर माह का खाद्यान्न नहीं मिल सका है. प्रखंड में इस अधिनियम के तहत सितम्बर माह के कोटे में 21259 लाभुकों को अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटित की गयी, लेकिन अभी तक इन लाभुकों को चावल और गेहूं नहीं मिला है. इस योजना के तहत तीन किलो चावल एवं दो किलो गेहूं प्रति व्यक्ति वितरण कराने का निर्देश डीएम ने दे रखा है. इस आलोक में प्रखंड को अतिरिक्त उपवांटन भी प्राप्त करा दिया गया है, लेकिन 12 दिन बाद भी लाभुक खाद्यान्न के लिए टकटकी लगाये हुए हैं.उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पत्रांक 6651 दिनांक 19 अगस्त 2015 के आलोक में डीएम ने पत्रांक 1221 दिनांक 31 अगस्त 2015 से इस प्रखंड के लाभुकों की पंचायतबार सूची जारी कर अतिरिक्त 21259 लाभुकों को श्रेणी में शामिल कराने का निर्देश दिया था. इस के तहत उपावांटित 1063 क्विंटल खाद्यान्न गोदाम की शोभा बढा रही है. सूत्रों के अनुसार डीलरों ने अतिरिक्त आवंटित अनाज की राशि भी जमा कर रखी है. फिर भी होम स्टेप डिलिवरी के तहत प्रखंड के 68 डीलरों के पास अभी तक खाद्यान्न नहीं पहुंच सका है.
BREAKING NEWS
आवंटन के बावजूद खाद्यान्न से वंचित हैं लाभुक
आवंटन के बावजूद खाद्यान्न से वंचित हैं लाभुक बहेड़ी. भारत सरकार के समाजिक जनगणना 2011 की रिपोर्ट के आलोक में खाद्य सुरक्षा के दायरे में आये लोगों को आवंटन के बाद भी सितम्बर माह का खाद्यान्न नहीं मिल सका है. प्रखंड में इस अधिनियम के तहत सितम्बर माह के कोटे में 21259 लाभुकों को अतिरिक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement