22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कियो रामू भाई, केकरा इम्हर वोट खइस रहल छय

कियो रामू भाई, केकरा इम्हर वोट खइस रहल छय समस्तीपुर में चुनाव का असर दरभंगा में भी दिखासीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में चुनाव को ले रही चहल पहलप्रतिनिधि, दरभंगासुबह के करीब नौ बजे हैं. एक व्यक्ति को देखते ही दूसरा कहता है- कियो रामू भाई, केकरा इम्हर वोट खइस रहल छय. रामू जी भी बड़े […]

कियो रामू भाई, केकरा इम्हर वोट खइस रहल छय समस्तीपुर में चुनाव का असर दरभंगा में भी दिखासीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में चुनाव को ले रही चहल पहलप्रतिनिधि, दरभंगासुबह के करीब नौ बजे हैं. एक व्यक्ति को देखते ही दूसरा कहता है- कियो रामू भाई, केकरा इम्हर वोट खइस रहल छय. रामू जी भी बड़े होशियार, कहते हैं किछो पता नय चलय छै. आब सब मतदाता बुद्धियार भै गेलैय. किछू न बतबईय छै. कुछ इस तरह की बातचीत बागमती नदी पर अवस्थित जटमलपुर पुल के पास सुनने को मिली. यह पुल समस्तीपुर एवं दरभंगा की सीमा को दर्शाता है. यों कहें विशनपुर थाना महज चंद कदम के बाद से ही समस्तीपुर जिला की सीमा शुरू हो जाती है. कल्याणपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का जटमलपुर गांव इससे सटा है. सड़क किनारे ही स्कूल पर बूथ बनाया था. जहां मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थी. दरभंगा जिला के सीमावर्ती इलाके के लोगों में दिनभर मतदान को लेकर उत्सुकता बनी रही. लोग इधर -उधर घूमकर वोट के बारे में पूछते रहे. कुछ इसी तरह का हाल हायाघाट स्टेशन के निकट देखने को मिली. हायाघाट स्टेशन के पश्चिम जाने वाली सड़क का बायां भाग समस्तीपुर जिला में पड़ता है जबकि दायां भाग हायाघाट में जो दरभंगा जिला में है. मो. ईदरीश वोट गिराकर ट्रेन पकड़ने के लिए आये हुए थे. जान पहचान के लोग उनसे मतदान के बारे में उत्सुकता से पूछ रहे थे. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था से लेकर वोटिंग प्रतिशत तक की बात ईदरीश ने बतायी. ईदरीश के मुताबिक साढ़े नौ बजे तक बीस प्रतिशत वोट गिर गया था. ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का निर्वाचन आयोग स्लोगन यहां पर काम करता दिखा. जबकि उनके मुताबिक बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. बहेड़ी सीमा से सटे हथौरी पुल से समस्तीपुर जिले के इलाका शुरू हो जाता है. यहां पर भी एक दूसरे जिले के लोगों की उत्सुकता देखने को मिली. लोग वोट के बारे में जानकारी लेने में व्यस्त रहे. बता दें कि दरभंगा जिला की सीमा से सटा हुआ समस्तीपुर का सिंघिया, शिवाजीनगर, खानपुर, वारिसनगर एवं कल्याणपुर का इलाका है. जिले की सीमा भले ही लोगों को दो क्षेत्रों में बांट रहा है पर सीमावर्ती इलाके के लोगों का दिल एक है. एक दूसरे के सुख दुख में साझीदार रहते हैं. बता दें कि समस्तीपुर जिले में सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हो रहा था. यहां पर पहले फेज में मतदान निर्धारित था. जबकि दरभंगा में पांचवें फेज में 5 नवंबर को मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें