बेनीपुर : बेनीपुर 80 एवं अलीनगर 81 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव नामांकन कार्य गुरुवार से एसडीओ कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुआ.
आरओ बेनीपुर अमित कुमार के समक्ष प्रथम दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में बहेड़ी प्रखंड के चनमना बरसाम निवासी डॉ नवल किशोर सिंह ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. इनके अलावा चार अन्य प्रत्याशियों द्वारा एनआर कटाया गया, जिसमें बहेड़ी देकुलीधाम के लक्ष्मण राम स्वतंत्र,
शिवराम बेनीपुर के सुनील कुमार झा मोती बाबू स्वतंत्र, मनीगाछी नेहरा निवासी सुनील कुमार चौधरी महागठबंधन तो मो एसएफ जफर इमाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में एनआर कटाये हैं. वहीं अलीनगर विधानसभ के आरओ मो अतहर के अनुसार आज एक भी नामांकन नहीं हुआ. मात्र एक प्रत्याशी नसीम आजम सिद्दिकी जनाधिकार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में एनआर कटाये हैं. इस दौरान आय-व्यय प्रेक्षक पी कनन के अलावा सहायक प्रेक्षक के रूप में बेनीपुर में मो रियाज अहमद एवं उमाशंकर महतो तो अलीनगर में पंकज कुमार तैनात थे. वहीं बहेड़ा पुलिस इंस्पेक्टर राज नारायण सिंह, जमादार एके सिंह, प्रमोद झा, अलीनगर ओपी प्रभारी सुनील कुमार आदि कई पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी तैनात दिखे.