28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस- चोरी होने से बच गया चंदन का पेड़

कैंपस- चोरी होने से बच गया चंदन का पेड़दरभंगा. कासिंद संस्कृत विवि परिसर में स्थित कीमती चंदन का पेड़ चोरी होने से बच गयी. बीती रात चोरों ने पेड़ को काटने की भरसक प्रयास किया पर रात्रि प्रहरी की सक्रियता से शायद अपने काम में सफल नहीं हुए. पेड़ पर लगे आड़ी का दो जगह […]

कैंपस- चोरी होने से बच गया चंदन का पेड़दरभंगा. कासिंद संस्कृत विवि परिसर में स्थित कीमती चंदन का पेड़ चोरी होने से बच गयी. बीती रात चोरों ने पेड़ को काटने की भरसक प्रयास किया पर रात्रि प्रहरी की सक्रियता से शायद अपने काम में सफल नहीं हुए. पेड़ पर लगे आड़ी का दो जगह निशान लगा है. लोगों का अनुमान है कि चोर को शायद उपयुक्त समय नहीं मिला. इसकी वजह से वो थोड़ा काटकर छोड़ गये. विवि के भूसंपदा पदाधिकारी उमेश झा ने बताया कि रात्रि प्रहरी 9 बजे रात से 5 बजे सुबह तक सुरक्षा में रहते है. यह पेड़ विवि कैंटीन के पास है. जो जगह प्रहरी के निशाने पर सदैव होता है. इसलिए उन्होंने कहा कि पेड़ काटने का प्रयास 9 बजे रात्रि से पहले ही किया गया होगा. वहीं रात्रि प्रहरी के आने से पेड़ को छोड़ दिया होगा. पदाधिकारी उमेश झा ने प्रहरी को बुलाकर सख्त पहरा करने का निर्देश दिया एवं अवांछित लोगों पर नजर रखने की ओर इंगित किया. बीडीएस का परीक्षाफल प्रकाशित दरभंगा : लनामिवि द्वारा संचालित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं फाइनल बीडीएस का परीक्षाफल बुधवार को प्रकाशित कर दिया. उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. केएन यादव ने बताया कि संबंधित संस्थानों को परीक्षाफल सहित टीआर रजिस्टर भेज दिया गया है. संबंधित छात्र संस्थान से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जांच कमिटी गठितदरभंगा : लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने बुधवार को एक जांच कमेटी का गठन किया है. उप कुलसचिव द्वितीय के संयोजकत्व में गठित इस कमेटी में विज्ञान संकायाध्यक्ष डा. आइएन मिश्र, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह इस कमेटी में सदस्य के रुप मेें नामित किये गये हैं. बताया जाता है कि सीएम लॉ कॉलेज के अंशकालिक व्याख्याता ब्रह्मदेव सिंह ने कतिपय आरोप प्रभारी प्राचार्य डा. बदरे आलम खान पर लगाया था. इसी की जांच के लिए कुलपति प्रो. कुशवाहा ने उक्त कमेटी का गठन किया है. जानकारी कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने दी. कर्मियों के मामले में उच्च शिक्षा विभाग मेें बैठक 9 कोदरभंगा : लनामिवि के 196 कर्मियो के मामले को लेकर बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग मेें 9 अक्टूबर को बैठक होगी. इसमें कुलसचिव को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें