दरभंगा : पांचवें चरण में दसों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर अधिसूचना 8 अक्टूबर को जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
विधानसभा चुनाव में अंतिम और पांचवें चरण में दरभंगा में मतदान 5 नवंबर को कराया जाना है. निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर 8 से 15 अक्टूबर तक नामांकन करने की तिथि घोषित कर रखी है. किये गये नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को कराये जाने है. नाम वापसी 19 अक्टूबर तक हो सकती है.
आयोग के निर्देशानुसार मतदान 5 नवंबर को होंगे तथा मतगणना 8 नवंबर को करायी जायेगी. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से तीन बजे अपराह्न तक चलेगी.
दसों विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निवार्ची पदाधिकारी (आरओ) के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कराया जायेगा. जिला मुख्यालय में छह विधानसभा क्षेत्र तथा दो विधानसभा क्षेत्र का बेनीपुर तथा दो विधानसभा क्षेत्र का नामांकन बिरौल अनुमंडल में होगा. इसकी तैयारी पूरी की जा रही है.