राजग व महागंठबंधन के प्रत्याशी भी निगम राजनीति में रहे हैं सक्रिय
Advertisement
मेयर पर अविश्वास से राजनीति गरमायी
राजग व महागंठबंधन के प्रत्याशी भी निगम राजनीति में रहे हैं सक्रिय दरभंगा : आसन्न विधानसभा चुनाव में चढ़े तापमान के बीच अचानक मेयर गौड़ी पासवान पर अविश्वास प्रस्ताव संबंधी अावेदन 3 अक्टूबर को नगर निगम कार्यालय में जमा होने के बाद शहर की राजनीति और गरमा गयी है. अविश्वास प्रस्ताव संबंधी अावेदन पर पहला […]
दरभंगा : आसन्न विधानसभा चुनाव में चढ़े तापमान के बीच अचानक मेयर गौड़ी पासवान पर अविश्वास प्रस्ताव संबंधी अावेदन 3 अक्टूबर को नगर निगम कार्यालय में जमा होने के बाद शहर की राजनीति और गरमा गयी है.
अविश्वास प्रस्ताव संबंधी अावेदन पर पहला हस्ताक्षर पूर्व मेयर अजय पासवान का ही है. ज्ञात कि वर्त्तमान मेयर गौड़ी पासवान एवं पूर्व मेयर अजय पासवान दोनों ही भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं.
इनमें वर्त्तमान मेयर को विधायक का संरक्षण वर्षों से मिल रहा है. टिकट वितरण को लेकर शहरी विधानसभा क्षेत्र के कुछ कार्यकर्त्ताओंं ने पिछले सप्ताह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का जो पुतला दहन किया था, उसमें पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह, पूर्व मेयर अजय पासवान सहित कई पुराने कार्यकर्त्ता थे. इन सब बातों को भी जोड़कर देखा जा रहा है.
छह अल्पसंख्यक पार्षदों के हैं हस्ताक्षर
नगर निगम के 48 मेें एक दर्जन अल्पसंख्यक पार्षद हैं. अविश्वास प्रस्ताव संबंधी अावेदन पर आधा दर्जन जिन अल्पसंख्यक पार्षदों के नाम है. उनमें फिरदौस जहां, फुजैल अहमद अंसारी, हाफजा जमाल परवीन, नाहिद परवीन, रफअत सुल्ताना एवं शाहिद रब हैं. शाम से पार्षदों की अलग अलग बैठकें हो रही है. इनमें कई पार्षद ऐसे है जो अपने को अलग किये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement