35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइ-फाइ की सुविधा पर मुख्यालय से लगा ग्रहण

रेल टेल सौंप चुकी है सर्वे रिपोर्ट इसीआर से हरी झंडी मिलते ही बहाल हो जायेगी सुविधा मंत्री के आगमन पर दो दिनों तक चालू रहा था सिस्टम सभी ए-वन स्टेशनों पर बहाल होनी है सुविधा दरभंगा : यात्रियों की सुविधा के लिए जंकशन पर बहाल होनेवाली वाइ-फाइ की सुविधा का आज तक धरातल पर […]

रेल टेल सौंप चुकी है सर्वे रिपोर्ट

इसीआर से हरी झंडी मिलते ही बहाल हो जायेगी सुविधा
मंत्री के आगमन पर दो दिनों तक चालू रहा था सिस्टम
सभी ए-वन स्टेशनों पर बहाल होनी है सुविधा
दरभंगा : यात्रियों की सुविधा के लिए जंकशन पर बहाल होनेवाली वाइ-फाइ की सुविधा का आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी है. इसके लिए प्राथमिक कार्य पूरे हो चुके हैं,
लेकिन अब इस सुविधा पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय ग्रहण लगाये बैठा है. जब तक मुख्यालय से इसको लेकर हरी झंडी नहीं मिलती तब तक यात्रियों को इस सुविधा की प्रतीक्षा ही करनी पड़ेगी. हालांकि इस सुविधा से दरभंगा जंकशन को पिछले जून महीने तक ही लैस कर देना था,
लेकिन विभागीय सुस्ती की वजह से यह योजना खटाई में पड़ी है. खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. वे इस सुविधा से वंचित हैं.
रेल बजट में हुई थी घोषणा
मौजूदा केंद्र सरकार के रेल बजट में इसको लेकर घोषणा की गयी थी. इसके तहत देश के सभी ए-वन ग्रेड स्टेशनों को इस सुविधा से लैस किया जाना है. दरभंगा जंकशन समस्तीपुर रेल मंडल का इकलौता इस दर्जे का स्टेशन है. लिहाजा यहां भी यह सुविधा बहाल होनी है. इसके लिए विभाग ने अपने स्तर से प्रयास भी किया, लेकिन तकनीकी कारणों से मामला मुख्यालय के पाले में चला गया.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इस सुविधा के बहाल होने से यात्रियों को ट्रेनों के आवागमन तथा आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए रेलवे पर आश्रित नहीं रहना होगा. वाइ-फाइ के रेंज में आते ही उपभोक्ता को इसका सिग्नल मिलेगा. इससे जुड़ते ही नेट चालू हो जायेगा. इसकी अवधि निर्धारित रहेगी.
बताया जाता है कि 20 मिनट तक रेलवे की ओर से मुफ्त वाइ-फाइ सेवा दी जायेगी. इससे अतिरिक्त अगर कोई उपभोक्ता अपने नेट का उपयोग करेंगे तो उन्हें अपना पैसा खर्च करना पड़ेगा. इससे जहां यात्रियों को जानकारी लेने में मदद मिलेगी, वहीं रेलवे की खिड़कियों से यात्रियों का बोझ भी कम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें