31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण, रोहतास, जमुई व पश्चिम चंपारण विजयी

पश्चिम चंपारण की टीम ने कैमूर की टीम को सात विकेट से रौंदा दरभंगा : राज्यस्तरीय सीके नायडू अंडर – 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पश्चिम चम्पारण, सारण, रोहतास तथा जमुई की टीमें अगले चरण में प्रवेश कर गयीं. लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में पश्चिम चम्पारण ने कैमूर को […]

पश्चिम चंपारण की टीम ने कैमूर की टीम को सात विकेट से रौंदा

दरभंगा : राज्यस्तरीय सीके नायडू अंडर – 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पश्चिम चम्पारण, सारण, रोहतास तथा जमुई की टीमें अगले चरण में प्रवेश कर गयीं.
लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में पश्चिम चम्पारण ने कैमूर को सात विकेट से पराजित किया. कैमूर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रद्मुन के 27 रनों के बदौलत निर्धारित बीस ओवर में 93 रन बनाये. जवाब मेें खेलते हुए चम्पारण की टीम निर्धारित लक्ष्य को 11.3 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.
दूसरे मैच मेें रोहतास ने सीतामढ़ी को 52 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास के राकेश, आलोक तथा बादल के क्रमश: 19, 18 व 13 रनों के योगदान से 102 रन बनाये. वहीं सीतामढ़ी की ओर से चांद, सुनील तथा राजेश ने क्रमश: 2-2 विकेट हासिल किये.
जवाब में सीतामढ़ी की पूरी टीम 50 रनों पर ढेर हो गयी. सुमीत ने सर्वाधिक 14 रन बनाये. रोहतास की ओर से आलोक तथा गौरव ने 3-3 व चंदन ने 2 विकेट हासिल किये. विवि परिसर डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में खेले गये दोनों मैच बल्लेबाजों के लिए स्वर्णिम रहा. दोनों मैच में एक एक शतक लगाकर बल्लेबाज दर्शकों की वाहवाही लूटी. पहला मैच सारण के कप्तान प्रशांत सिंह के नाम रहा. इस मैच में सारण ने सहरसा को एकतरफा मुकाबले में 83 रन से हराया.
टॉस जीतकर कप्तान प्रशांत के शतकीय पारी (113) रनों की बदौलत सारण ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं सहरसा की ओर से सौरभ ने 4 विकेट झटके. जवाब में सहरसा की टीम 118 रन ही बना सकी. सहरसा टीम की ओर से आकाश भारद्वाज ने सर्वाधिक 26 रन बनाये. सारण के गेंदबाज प्रकाश ने बेहतरीन गंेदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं दूसरे मैच में जमुई की टीम अपने कप्तान मयंक के हरफनमौला प्रदर्शन के सहारे 87 रन से विजयी रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में जमुई के खिलाडि़यों ने 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
कप्तान मयंक ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 14 छक्के तथा छह चौके के बदौलत शानदार 126 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 124 रन ही बना सकी. मनिंद्र को छोड़कर अन्य बल्लेबाज जमुई के गेेंदबाजों का मुकाबला करने में असफल रहे. मनिंद्र ने 42 ताबड़तोड़ रन बनाये. जमुई के कप्तान ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए तीन विकेट झटक ने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें