बेनीपुर, दरभंगाः क्षेत्र के बलनी गांव के जीवछ नदी के जलस्तर में मंगलवार की शाम से तेजी से हो रहे वृद्धि से कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं नदी के पश्चिमी किनार पर बसे लगभग दो सौ परिवार का संपर्क गांव से पूर्णत: समाप्त हो गया है.
ज्ञात हो कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण उस पार के लोग नदी पार कर ही अपने रोजमर्रा के सामान के लिए इस पार आते हैं. जलस्तर में वृद्धि होने के बाद भी वहां प्रशासन द्वारा नाव नहीं उपलब्ध कराने से लोग पानी से घिर गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर में वृद्धि इसी तरह जारी रही तो बलनी सहित फोतलाहा, कल्याणपुर, माधोपुर, सुपौल, रढ़ियाम आदि गांव जलमग्न हो जायेगा.
इस संबंध में पूछने पर सीओ केके सिंह ने बताया है कि पंचायत सचिव इंद्रदेवी मोची को जायजा लेने के लिए तटबंध पर भेजा गया है. रिपोर्ट आते ही तत्क्षण व्यवस्था की जायेगी.