Advertisement
उत्तर बिहार में होगी मध्यम से भारी वर्षा
दरभंगा : राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 72 घंटे में उत्तर बिहार के कुछ जिले में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. मॉनसून के सक्रिय होने के कारण यह अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिक डा. ए. सत्तार […]
दरभंगा : राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 72 घंटे में उत्तर बिहार के कुछ जिले में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है.
मॉनसून के सक्रिय होने के कारण यह अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिक डा. ए. सत्तार ने कहा कि मॉनसून के सक्रिय रहने के कारण अगले 48 से 72 घंटे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस अवधि में उत्तर बिहार में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. वहीं कुछ जिले खासकर पश्चिमी व पूर्वी चंपारण,मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, वैशाली, मधुबनी तथा समस्तीपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है.
इस दौरान छह से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिक डा. ए. सत्तार ने कहा कि इस दौरान तापमान के न्यूनतम 22 से 28 डिग्री तथा अधिकतम 331 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement