21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामेश्वर सिंह चेयर की स्थापना को मिला 15 लाख

दरभंगा : लनामिवि के समाजशास्त्र विभाग में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल चेयर की स्थापना एवं एमआरएम कॉलेज के विकास के लिये शुक्रवार को सुलभ इंटरनेशनल की ओर से 15-15 लाख का चेक प्रदान किया गया. समाजशास्त्र विभाग में आयोजित समारोह में प्रोवीसी प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन ने चेक प्राप्त किया. विभागाध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र कुमार की अध्यक्षता […]

दरभंगा : लनामिवि के समाजशास्त्र विभाग में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल चेयर की स्थापना एवं एमआरएम कॉलेज के विकास के लिये शुक्रवार को सुलभ इंटरनेशनल की ओर से 15-15 लाख का चेक प्रदान किया गया. समाजशास्त्र विभाग में आयोजित समारोह में प्रोवीसी प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन ने चेक प्राप्त किया. विभागाध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. मुमताजुद्दीन ने आर्थिक सहयोग के लिये सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्म भूषण डा. विन्देश्वर पाठक के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल चेयर की शुरुआत से यहां के छात्रों को शोध कार्यो में सहयोग मिल सकेगा. साथ ही एमआरएम कॉलेज की छात्राओं को कौशल विकास में सहयोग मिलेगा. इस अवसर पर कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह ने भी विवि के शैक्षणिक विकास में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से 30 लाख की मदद के लिये आभार व्यक्त किया.
संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. दुर्गेश राय ने कहा कि चेयर की स्थापना से मिथिला की संस्कृति से युवा पीढ़ी को जानकारी प्राप्त हो सकेगी. सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारी अखिलेश ठाकुर ने दिल्ली से आकर चेक समर्पित किया. अतिथियों का स्वागत प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने किया. समाजशास्त्र संकायाध्यक्ष डा. मनमोहन झा, प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथा झा, प्रो नागेंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विद्यानाथ मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें