31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के विरोध में किया रोड जाम

मवेशी चराने को ले दो पक्षों में रोड़ेबाजी बिरौल : थाना क्षेत्र के धकजरी गांव में कब्रिस्तान में मवेशी के चले जाने के कारण दो गुटों के बीच तनाव गहरा गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी शुरू हुई. इसमें दोनो समुदाय के कुछ लोगों के चाटिल होने की सूचना मिली है. वहीं कब्रिस्तान के […]

मवेशी चराने को ले दो पक्षों में रोड़ेबाजी
बिरौल : थाना क्षेत्र के धकजरी गांव में कब्रिस्तान में मवेशी के चले जाने के कारण दो गुटों के बीच तनाव गहरा गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी शुरू हुई. इसमें दोनो समुदाय के कुछ लोगों के चाटिल होने की सूचना मिली है. वहीं कब्रिस्तान के समीप प्राथमिक विद्यालय धकजरी में भगदड़ मच गयी.
इसमें राजेश पासवान के पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया. इधर घटना की सूचना पाते ही जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडलप्रशासन तत्काल वहां पहुंच गया और स्थिति को काबू में किया. इधर एसएसपी एके सत्यार्थी के निर्देश पर दोनों समुदाय के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी.
ऐसे हुई घटना
मालूम हो कि करीब बारह बजे सहसराम गांव के अथार के टुन्ना मल्लिक मवेशी चराने के लिये धकजरी पहुंचा. मवेशी चरते-चरते कब्रिस्तान की ओर चला गया. इसका विरोध दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. इसी को लेकर दोनो पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. घटना स्थल पर दोनों तरफ से लोग जुटने लगे. विवाद ने उग्र रूप ले लिया. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
इसकी सूचना एसडीओ मो शफीक को मिली. वे तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. डीएम कुमार रवि, एसएसपी एके सत्यार्थी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच बैठक कर मामले को शांत करवाया. डीएम केनिर्देश पर घटना स्थल पर मजिस्ट्रेट रतीश चन्द्र झा को तैनात किया गया है. वहीं आधा दर्जन पुलिस की भी तैनाती हुई है. इधर धकजरी गांव में आपसी भाईचारा कायम करने के लिये एसडीओ ने देर शाम दोनो पक्षों से वार्ता की. साथ ही दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
विवाद प्रशासनिक विफलता का परिचायक
यह गांव बनेपुर विधायक गोपालजी ठाकुर का पैतृक गांव है. इस घटना पर उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन सर्तकता नहीं बरत रही है. वर्त्तमान डीएम के समय में यहां तीन बार घटना घट चुकी है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है. कभी शव को दफनाने तो कभी मवेशी चाराने को लेकर विवाद हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें