19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्टेंस के पूर्व निदेशक निलंबित

पूर्व निदेशक पर 84 लाख 80 हजार अग्रिम का समायोजन नहीं करने का आरोप दरभंगा : लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में वर्षो पूर्व लिये गये अग्रिमों का समायोजन नहीं कराये जाने के आरोप में निदेशालय के पूर्व निदेशक डॉ. एससी मिश्र को निलंबित कर दिया गया है साथ ही इनपर विभागीय कार्रवाई का आदेश […]

पूर्व निदेशक पर 84 लाख 80 हजार अग्रिम का समायोजन नहीं करने का आरोप
दरभंगा : लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में वर्षो पूर्व लिये गये अग्रिमों का समायोजन नहीं कराये जाने के आरोप में निदेशालय के पूर्व निदेशक डॉ. एससी मिश्र को निलंबित कर दिया गया है साथ ही इनपर विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय पारित किया गया.
जानकारी देते हुए महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ. अजित कुमार चौधरी ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में अग्रिम मामले की जांच के लिए डॉ. यूएल ठाकुर के संयोजकत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट सिंडिकेट के समक्ष प्रस्तुत की गयी. रिपोर्ट के अनुसार पूर्व निदेशक डा. मिश्र के नाम 84 लाख 80 हजार का अग्रिम है जिसका सामंजन अबतक नहीं कराया गया.
इस संदर्भ में डॉ. मिश्र से स्पष्टीकरण मांगा गया जिसका उन्होंने संतोषजनक जबाव नहीं दिया. कमेटी के रिपोर्ट के आलोक में पूर्व निदेशक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया. इसके अलावा निदेशालय के कई अन्य कर्मियों के नाम भी अग्रिम भुगतान का मामला प्रकाशित है.
इन अग्रिमों एवं उसके सामंजन की जांच का जिम्मा वित्त पदाधिकारी एवं डीएसडब्ल्यू को सौंप दिया गया है. इनकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में चयन समिति द्वारा व्याख्याता से वरीय व्याख्याता एवं वरीय व्याख्याता से उपाचार्य पद पर प्रोन्नति के लिए अनुशंसित दस शिक्षकों की सूची का भी सिंडिकेट ने अनुमोदन कर दिया.
सिंडिकेट में पीजी बॉटनी विभागाध्यक्ष डा. इंद्रनाथ मिश्र को विज्ञान संकायाध्यक्ष बनाये जाने का निर्णय पारित किया गया. वे डा. इंदुशेखर झा का स्थान लेंगे वहीं डा. भवेश्वर सिंह को जैरियेट्रिक केयर विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. विवि के तीन संबद्ध कॉलेजों में तदर्श समिति का गठन भी कर दिया गया. इन कॉलेजों में संत कबीर महाविद्यालय समस्तीपुर, डीएनवाईं महाविद्यालय मधुबनी एवं आरएलएसआरएसएम कॉलेज शिवाजीनगर शामिल हैं. सिंडिकेट में 16 जुलाई को आयोजित वित्त समिति के निर्णयों का भी अनुमोदन किया गया.
बैठक में प्रतिकु लपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन, रजिस्ट्रार डा. अजित कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डा. केपी सिंहा, प्राक्टर डा. एएन झा, डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डा. विनोद चौधरी, फैयाज अहमद, कॉलेज निरीक्षक कला वाणिज्य डॉ. एससी गुप्ता, प्रो. अनिल कु मार सिंह, डॉ. अरुण कुमार मिश्र, डॉ. रामनाथ सिंह, डॉ. मेघन प्रसाद, डॉ. अमरेंद्र कु मार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें