21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीगाछी में वार्ड सदस्य की हत्या, पुल के नीचे फेंका शव

मनीगाछी (दरभंगा) : नेहरा ओपी क्षेत्र के गेना गांव के निकट गोदारघाट पुल के नीचे मंगलवार की रात एक युवक की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया. मृतक नारायणपुर गांव का रहने वाला है. वह वार्ड सदस्य भी हैं.लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में मौत होने की बात कही. इस पर […]

मनीगाछी (दरभंगा) : नेहरा ओपी क्षेत्र के गेना गांव के निकट गोदारघाट पुल के नीचे मंगलवार की रात एक युवक की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया. मृतक नारायणपुर गांव का रहने वाला है. वह वार्ड सदस्य भी हैं.लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में मौत होने की बात कही. इस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क को जामकर यातायात बाधित कर दिया. बाद में डीएसपी ने पहुंचकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.
जानकारी के अनुसार, नेहरा ओपी के गेना गांव के पास गोदारघाट पुल के नीचे बुधवार सुबह शौच के लिए गये लोगों ने शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया. पुलिस शव के बगल में पड़ी पैशन प्रो बाइक (बीआर 07 आर 6141) को थाने ले आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत दुर्घटना में हुई है.
इसी आधार पर लाश को पोस्टर्माटम के लिए डीएमसीएच भेजना चाहा. लोगों ने लाश की पहचान राघोपुर उत्तरी पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी स्व. रामू पासवान के पुत्र उमेश पासवान के रूप में की.
पहचान होते ही सैंकड़ों लोगों की भीड़ थाना पर जुट गयी. लोगों ने लाश व बाइक की स्थिति देख इसे दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना था कि लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसे पहले किसी ने रस्सी या गमछा से हाथ को बांध दिया और बाद में किसी धारदार हथियार से सिर के पीछे वारकर मौत का घाट उतार दिया. घटनास्थल पर भी हाथापायी के संकेत मिले हैं. वहीं बाइक में कहीं खरोंच तक नहीं है.
थाना के सामने किया जाम
लाश को घेरकर लोगों की भीड़ ने थाना के सामने ही सकरी-धरौड़ा पथ को जाम कर दिया व वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. 9 बजे से शुरू जाम लगभग 11.30 बजे तक रहा.
बाद में डीएसपी अंजनी कुमार ने आश्वासन दिया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी, तब जाकर जाम समाप्त हुआ. मृतक की पत्नी चंद्रकला देवी के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक की एक बेटी पूजा कुमारी (17) वर्ष की है. बाद में लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें