सीनियर डीसीएम को भेजा पत्र पांच अगस्त से आंदोलन की दी धमकीदरभंगा. भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग संवेदक, आरपीएफ एवं जीआरपी की मिलीभगत से नाजायज वसूली करने एवं प्रताडि़त किये जाने की शिकायत समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम से की है. पत्र में कहा गया है कि इनलोगों के द्वारा मिलीभगत कर ऑटो चालकों से चार घंटे के लिए दो रुपये की जगह 1500 रुपया महीना एवं 40 रुपया प्रति ट्रिप लिया जाता है. नहीं देने पर संवेदक के लोगों द्वारा मारपीट की जाती है. संघ ने कहा है कि यह कार्रवाई आरपीएफ एवं जीआरपी की मिलीभगत से हो रही है. 4 ऑटो रिक्सा चालकों ने जब विरोध जताया तो आरपीएफ के माध्यम से मुकदमा करवा दिया गया. पत्र में यह भी कहा गया है कि पूर्व में दरभंगा स्टेशन पर एक नंबर निकास द्वार के सामने ऑटो पड़ाव निर्धारित था, जिसे सौंदर्यीकरण के नाम पर बंद कर दिया गया. और न ही उसका सौंदर्यीकरण किया गया. इसके बदले ऑटो चालकों को स्थायी पार्किंग भी नहीं दिया गया. मजदूर संघ ने कहा है कि यदि अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी तो पांच अगस्त को रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जबकि छह अगस्त को सामूहिक उपवास एवं सात अगस्त को रेल रोको आंदोलन चलाया जायेगा. संघ के जिला मंत्री कृष्णदेव पूर्वे ने इसकी सूचना जिलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को भी दी है.
ऑटो चालकों ने जीआरपी व आरपीएफ के खिलाफ खोला मोर्चा
सीनियर डीसीएम को भेजा पत्र पांच अगस्त से आंदोलन की दी धमकीदरभंगा. भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग संवेदक, आरपीएफ एवं जीआरपी की मिलीभगत से नाजायज वसूली करने एवं प्रताडि़त किये जाने की शिकायत समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम से की है. पत्र में कहा गया है कि इनलोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement