Advertisement
पार्षद करेंगे योजना की अनुशंसा
नगर निगम : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय दरभंगा : चतुर्थ वित्त, तेरहवां वित्त एवं निगम के पेशा कर की राशि से प्रत्येक वार्ड में पार्षद की अनुशंसा पर आठ-आठ लाख की योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा. इसके लिए पार्षदों को योजना संबंधी अनुशंसा पत्र शीघ्र निगम कार्यालय में समर्पित करने […]
नगर निगम : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
दरभंगा : चतुर्थ वित्त, तेरहवां वित्त एवं निगम के पेशा कर की राशि से प्रत्येक वार्ड में पार्षद की अनुशंसा पर आठ-आठ लाख की योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा. इसके लिए पार्षदों को योजना संबंधी अनुशंसा पत्र शीघ्र निगम कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया है. मंगलवार को मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इससे अब कई वार्डो में लंबित कई योजनाओं को गति मिल सकेगी.
बैठक में तेरहवें वित्त आयोग की राशि से वार्ड नंबर 23, 24, 31, 15, 9, 38, 20, 21, 25, 27, 30, 41 में महीनों से क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत का भी निर्णय लिया गया. मेयर श्री पासवान ने पार्षदों की ओर से क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की सूची देते हुए नगर आयुक्त को यह निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का अलग-अलग प्राक्कलन बना इसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें, ताकि यातायात प्रभावित नहीं हो.
बैठक में अवकाश प्राप्त कर्मियों के पेंशन एवं उपादान मद में होने वाली राशि का भी अनुमोदन किया गया. फूट कर मद में खर्च होने वाली राशि को भी स्वीकृति दी गयी. बैठक में नगर प्रबंधक पांडेय अरविंद अनुरूप, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, प्रधान सहायक राकेश कुमार सहित कई प्रशाखा के प्रभारी मौजूद थे.
टेंपो व रिक्शा के भाड़े का दर हो निर्धारित
वर्षो से शहर में टेंपो एवं रिक्सा भाड़ा का निर्धारण नहीं होने तथा सार्वजनिक जगहों पर उसका बोर्ड नहीं लगाये जाने से भाड़ा को लेकर प्रतिदिन यात्राियों से होने वाले विवाद पर चर्चा हुई. स्थायी समिति के सदस्य किशोर कुमार प्रजापति ने शीघ्र भाड़ा निर्धारण की मांग की.
सदस्य राम मनोहर प्रसाद ने भी इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष से सदस्यों द्वारा लगातार भाड़ा निर्धारण की मांग की जा रही है, लेकिन निगम प्रशासन इसे अबतक क्रियान्वयन नहीं कर सका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दरभंगा शहर में रिक्सा का भाड़ा एम्बेसेडर कार के बराबर है. उन्होंने कहा कि भाड़ा निर्धारण नहीं होने के कारण रिक्सा चालक एवं ऑटो चालक मनमाना भाड़ा वसूलते हैं. इस कारण आये दिन भाड़ा को लेकर यात्रियों से बकझक होती है.
उन्होंने सार्वजनिक स्थल कादिराबाद बस स्टैंड, लहेरियासराय बस स्टैंड, लोहिया चौक, दरभंगा स्टेशन में शीघ्र भाड़ा निर्धारण की तालिका लगवाने की मांग की. श्री प्रजापति ने राजीव आवास योजना में छूटे गये परिवारों की चर्चा करते हुए उनलोगों को भी इस लाभ से जोड़ने की मांग की. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में नयी सूची तैयार होगी, जिसमें योजना से वंचित वैसे परिवारों को जगह दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement