21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 वें दिन ठप रहा पीएचसी

बेनीपुर : बहेड़ा पीएचसी में सोमवार को ग्यारहवें दिन भी चिकित्सा व्यवस्था ठप रही और ईलाज के लिए आये लोग अस्पताल आकर वापस लौट गये. बता दें कि विगत 3 जुलाई को अस्पताल के एक आयुष चिकित्सक डा. रामदेव साह के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया था. इस कारण भय […]

बेनीपुर : बहेड़ा पीएचसी में सोमवार को ग्यारहवें दिन भी चिकित्सा व्यवस्था ठप रही और ईलाज के लिए आये लोग अस्पताल आकर वापस लौट गये. बता दें कि विगत 3 जुलाई को अस्पताल के एक आयुष चिकित्सक डा. रामदेव साह के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया था. इस कारण भय से चिकित्सक एवं कर्मी अस्पताल नहीं आ रहें हैं. इस मामले मंे प्रशासनिक एवं विभागीय सिथिलता के विरोध में रविवार को भाजपा सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश झा के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला भी फूंका. इस सबके बावजूद आलाधिकारियों सचेत नहीं हुए. इस कारण ग्यारहवें दिन भी चिकित्सा सेवा ठप रही. अस्पताल आये मरीजों के परिजनों ने बताया कि यहां आकर फोटो खिचवाने नेता व मंत्री आते रहते हैं पर अब अस्पताल ठप हो जाने के बाद पता नहीं क्यों सभी मौन हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें