28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल क्षति अनुदान को किसानों ने किया हंगामा

सूची में नाम नहीं देख भड़का आक्रोशफोटो फारवाडेडफोटो नवंबर झ्र: हो-हंगामा करते प्रखंड मुख्यालय पर दर्जनों किसान .बिरौल : फसल क्षति अनुदान की सूची में नाम नहीं देख सोमवार को ईटवा शिवनगर के दर्जनांे लाभुक भड़क उठे. बीडीओ रजत किशोर सिंंह के विरूद्व जमकर नारेबाजी करने लगे. मालूम हो कि बिरौल प्रखंड के ईटवा शिवनगर […]

सूची में नाम नहीं देख भड़का आक्रोशफोटो फारवाडेडफोटो नवंबर झ्र: हो-हंगामा करते प्रखंड मुख्यालय पर दर्जनों किसान .बिरौल : फसल क्षति अनुदान की सूची में नाम नहीं देख सोमवार को ईटवा शिवनगर के दर्जनांे लाभुक भड़क उठे. बीडीओ रजत किशोर सिंंह के विरूद्व जमकर नारेबाजी करने लगे. मालूम हो कि बिरौल प्रखंड के ईटवा शिवनगर के दर्जनो वंचित लाभुक फसल क्षति अनुदान की जानकारी लेने बीडीओ कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान बीडीओ से शिकायत करते हुये कहा कि अभी तक फसल क्षति अनुदान का लाभ खाते मेंे नहीं पहुंचा है. बीडीओ ने वंचित किसान के नाम की तहकीकात की तो लगभग 44 किसान का नाम सूची से गायब था. इसे देख किसान भड़क उठे और प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित किसानांे को बीडीओ काफी समझाया बुझाया परंतु वे सभी नहीं माने. करीब आधा घंटा तक किसान भोला मिश्र के नेतृत्व में हो-हगंामा करते रहा. किसान जगन्नाथ मिश्र, प्रभात कुमार मिश्र, राम प्रवेश यादव, कैलाश प्रसाद, शंभु प्रसाद यादव, राम लखन यादव, कमलेश ठाकुर, शिवकांत मिश्र सहित दर्जनो किसानों का कहना था कि सात मई को प्रथम सूची में किसान सलाहकार प्रखंड को आवेदन रिसीव कराया था.जब कभी इस मामले को लेकर बीडीओ के पास जाते तब यही कहा जाता था कि आप निश्चिंत रहें अनुदान का लाभ खाते पर चला जायेगा, लेेकिन कई दिन बैंक पर गये. लाभ नहीं पहुंचा था. इधर बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि एक भी किसानो का लाभ से वंचित होने नहीं दिया जायेगा. ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें