मनीगाछी: स्वच्छ भारत मिशन की धज्जर उड़ती कहीं दिखती है तो वह है सकरी रेलवे स्टेशन परिसर. प्लेटफार्म से लेकर पूरा परिसर गंदगी से पटा पड़ा है. विगत कई दिनों से पड़े कूड़े का ढ़ेर हर आने जानेवाले यात्रियों के साथ ही वहां नियुक्त रेल कर्मचारियों को नाक पर रूमाल रखने को बाध्य करता है. मकरन्दा निवासी नवीन कुमार,राजे निवासी भूशण राय,राहुल सकरी के संजू कुमार सहित कई दैनिक यात्रियों ने बताया कि इन गंदगियों के बीच यात्रा करना उनकी विवशता है. स्टेशन पर आने के बाद ट्रेन विलम्ब की सूचना मिलते ही उबकाई आने लगती है. वहीं कई कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस गंद्गी के बीच ड्यूटी करना मजबूरी है. बड़ी लाइन का प्लेटफार्म हो या छोटी लाइन का, हर तरफ दुर्गन्ध ही दुर्गन्ध है. वैसे 10 जुलाई को सकरी जं़ का निरीक्षण के दौरान सफाई के सम्बन्ध में पूछे जाने पर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया था कि 15 दिन के अन्दर टेंडर निकाल दिया जाएगा. स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान ने बताया कि तब तक नीजी लोगो से स्टेशन की सफाई करवायी जा रही है.
BREAKING NEWS
सकरी जंकशन पर दुर्गंध से सांस लेना हो रहा मुश्किल
मनीगाछी: स्वच्छ भारत मिशन की धज्जर उड़ती कहीं दिखती है तो वह है सकरी रेलवे स्टेशन परिसर. प्लेटफार्म से लेकर पूरा परिसर गंदगी से पटा पड़ा है. विगत कई दिनों से पड़े कूड़े का ढ़ेर हर आने जानेवाले यात्रियों के साथ ही वहां नियुक्त रेल कर्मचारियों को नाक पर रूमाल रखने को बाध्य करता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement