डाटा इंट्री ऑपरेटरों का प्रमंडलीय कन्वेंशन संपन्नदरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ से संबद्ध बिहार राज्य संजीवनी डाटा इंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति का प्रमंडलीय कन्वेंशन रविवार को स्थानीय डा. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में संपन्न हुआ. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि संविदा पर कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित आशा व ममता, कुरियर कर्मियों के श्रम का शोषण हो रहा है उन्हें निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार से हुए समझौते को लागू कराने सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में 20 जुलाई को हर जिले में मशाल जुलूस निकाला जायेगा तथा 21-22 जुलाई को आशा व ममता एवं कुरियर कर्मी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे. साथ ही डाटा इंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति अपनी मांगों को लेकर डीएम के समक्ष उसी दिन काला बिल्ला लगा काम करेगी. कन्वेंशन के माध्यम से मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया. कन्वेंशन को खेतीहर मजदूर के जिला संयोजक अविनाश कुमार ठाकुर, किसान नेता नरेंद्र मंडल, संघ के उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी, प्रमंडलीय मंत्री प्रीति नारायण लाल, अमित कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार अकेला, शांति देवी आदि ने संबोधित किया. कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला मंत्री अशोक कुमार झा ने की.
BREAKING NEWS
21-22 को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे डाटा इंट्री ऑपरेटर
डाटा इंट्री ऑपरेटरों का प्रमंडलीय कन्वेंशन संपन्नदरभंगा : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ से संबद्ध बिहार राज्य संजीवनी डाटा इंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति का प्रमंडलीय कन्वेंशन रविवार को स्थानीय डा. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में संपन्न हुआ. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि संविदा पर कार्यरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement