दरभंगा : चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में शनिवार को जिला के सभी वित्त रहित शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक हड़ताल रही. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक श्यामाकांत कर्ण ने विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल को सतप्रतिशत सफल बताया है. महाविद्यालयों मंे शिक्षण कार्य स्थगित रहे एवं अन्य कार्य भी बाधित रहे. इस अवसर पर श्री कर्ण की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन भी किया गया. जिसमें शिक्षामंत्री एवं शिक्षा सचिव से हुई वार्त्ता का क्रियान्वयन शीघ्र करने की मांग की गयी. बैठक में मोर्चा के निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. साथ ही 3 अगस्त को प्रस्तावित विधानमंडल के समक्ष प्रदर्शन कार्यक्र म में अधिक से अधिक शिक्षाकर्मियों की भागीदारी का आह्वान किया गया. सभा को डिग्री महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. सुरेंद्र प्रसाद गांई, महासंघ के संयोजक प्रो. प्रभात कु मार, सह संयोजक डा. वासुदेव साह, प्रो. रामनिवास प्रसाद सिंह, प्रो. हेमचंद राय, प्रो. शिवनारायण पासवान, प्रो. सत्येंद्र नारायण झा आदि शामिल थे.
कैंपस – वित्त रहित संस्थानों में रही शैक्षणिक हड़ताल
दरभंगा : चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में शनिवार को जिला के सभी वित्त रहित शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक हड़ताल रही. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक श्यामाकांत कर्ण ने विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल को सतप्रतिशत सफल बताया है. महाविद्यालयों मंे शिक्षण कार्य स्थगित रहे एवं अन्य कार्य भी बाधित रहे. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement