21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रप्रमाण पत्र के लिए फिर हुआ आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा

/रुफोटो फारवाडेडफोटो प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय में हंगामा करते आवेदक बहेड़ी : आरटीपीएस काउन्टर पर गुरुवार को भी रह-रह कर हंगामा होता रहा. तत्काल सेवा के तहत आवेदन प्राप्त करने में विलंब एवं ऑन लाईन सेवा के तहत जाति,आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. […]

/रुफोटो फारवाडेडफोटो प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय में हंगामा करते आवेदक बहेड़ी : आरटीपीएस काउन्टर पर गुरुवार को भी रह-रह कर हंगामा होता रहा. तत्काल सेवा के तहत आवेदन प्राप्त करने में विलंब एवं ऑन लाईन सेवा के तहत जाति,आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. काउन्टर के आगे बवाल कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर आईटी सहायक राकेश कुमार ने सबों के हाथों में बारी-बारी से पर्ची थमा दिया. इसमें भी अपने चहेतों को प्राथमिकता देने को लेकर हंगामा होता रहा. फिर भी 198 पर्ची निर्गत कर दिया गया. बाद में आये लोगों को 25- 25 की संख्या में पर्ची दी गयी. तीन बजे काउन्टर की खिड़की बंद हो गयी. लाईन में लगे 50 से अधिक लोग हंगामा करते वापस चले गए. इसको लेकर कल भी हंगामा हुआ था. खास कर विद्यालयों में छात्रवृति सहित अन्य योजनाओं में आय प्रमाण पत्र को लेकर अभिभावक परेशान हंै. सीओ सह आरटीपीएस प्रभारी एस श्रीवास्तव ने गत देर शाम तक कार्यालय सहायकों को रोक कर लाईन में खड़े लोगों का आवेदन प्राप्त कर लिया. उन्होने इस कुव्यवस्था को लेकर आरटीपीएस में काम कर रहे कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कल भी जवाब-तलब किया. चौथी बार जवाब-तलब करने के बाद भी आज फिर से हंगामा की नौबत आ गयी. ऑन लाईन आवेदन करने वालों में भड़वारी के अजय कुमार, अमर कुमार, आधारपुर के संतोष पंडित, रिंकू देवी, चकवा के हरिवंश महतो, जितेन्द्र महतो, अनिल कुमार दास, पुजा कुमारी, ज्योति कुमारी, महुली के किशोरी शर्मा सहित अन्य ने कहा कि उन्हे प्रमाण पत्र लेने के लिए एक जुलाई से ही दौड़ाया जा रहा है. एसे आवेदकों की संख्या तीन सौ से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें