/रदरभंगा : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेमस) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गरीबों से अधिकार छीनने की कोशिश के खिलाफ जमीनी आंदोलन की शुरुआत करने का फैसला लिया है. इसके तहत देश के एक हजार पंचायतों में गरीबों को उनके अधिकारों के लिए जागरुक करके अधिकार के लिए आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. खेमस के पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य और राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने यह बातें गुरुवार को कही. प्रभातखबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत गांव के वंचित जमात को इकट्ठा कर उन्हें अपने अधिकारों के बारे में बताया जायेगा. नेता द्वय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के अधिकार छीन रही है. उनसे उनकी जमीन छीनी जा रही है. मनरेगा को बंद करने की साजिश, खाद्य सुरक्षा को भी विफल करने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की धूम में गरीबों को भूलने की कोशिश हो रही है. इस हमले का खेमस प्रतिरोध जतायेगा. इन्हीं मुद्दो को लेकर 2 सितंबर को समूचे देश में विभिन्न संगठनों ने मजदूर हड़ताल का आह्वान किया है. जबकि खेमस दूसरे वामपंथियों को साथ लेकर 21 सितंबर को बिहार बंद का भी आयोजन करेगी.
/ू/रगरीबों के अधिकारों के लिए एक हजार पंचायतों में शुरु होगा आंदोलन : खेमस
/रदरभंगा : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेमस) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गरीबों से अधिकार छीनने की कोशिश के खिलाफ जमीनी आंदोलन की शुरुआत करने का फैसला लिया है. इसके तहत देश के एक हजार पंचायतों में गरीबों को उनके अधिकारों के लिए जागरुक करके अधिकार के लिए आंदोलन की शुरुआत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement