Advertisement
परिषद चुनाव में महिला वोटरों ने पुरुषों को पछाड़ा
विप चुनाव : सुबह से ही बूथों पर लगी थी महिलाओं की कतार, बारिश पर भारी वोटरों का उत्साह दरभंगा : विधान परिषद के दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को हुए मतदान में महिला वोटरों ने पुरुष वोटरों को पीछे छोड़ दिया है. सभी बूथों पर महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. […]
विप चुनाव : सुबह से ही बूथों पर लगी थी महिलाओं की कतार, बारिश पर भारी वोटरों का उत्साह
दरभंगा : विधान परिषद के दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंगलवार को हुए मतदान में महिला वोटरों ने पुरुष वोटरों को पीछे छोड़ दिया है. सभी बूथों पर महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान किया. सुबह से ही वे बूथों की ओर कूच कर गयीं और पहले मतदान किया.
मंगलवार को हुई वोटिंग में क हीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए मतदान की प्रक्रिया में 92.16 प्रतिशत मतदाताओ ंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में कुल 5338 मतदाता हैं. वोटिंग करने वाले महिला मतदाताओं की संख्या 2498 रही जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 2422 पर ही सिमट गयी.
मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बूथों पर पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बूथों पर जिला पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. प्रखंड मुख्यालयो ंमें बूथ बनाये जाने की वजह से आवागमन की भी असुविधा नहीं रही. सुबह आठ बजे से ही बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो अपराह्न् बाद 4 बजे तक चला. मतदान की प्रक्रिया का मुआयना करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने बहादुरपुर प्रखंड के मतदान केंद्र, सदर प्रखंड के मतदान केंद्र का दौरा कर स्थिति जायजा लिया.
चुनाव को लेकर तैनात किये गये प्रेक्षक आनंद किशोर ने भी बहादुरपुर और सदर प्रखंड के बूथों पर पहुंचकर चल रही वोटिंग का मुआयना कर आवश्यक जानकारी ली. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में तैनात किये गये दंडाधिकारी के साथ साथ तैनात किये गये जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का मुआयना करते रहे.
मेयर ने किया पहला मतदान
नगर निगम के मेयर गौड़ी पासवान ने सदर प्रखंड के बूथ पर पहली वोटिंग कर मतदान का शुभारंभ किया और शहर के प्रथम नागरिक होने की जिम्मेवारी निभायी. उनके मतदान के बाद नगर विधायक, हायाघाट विधायक आदि ने मतदान किया. मेयर और विधायक एक साथ मतदान कें द्र पर पहुंचे थे और वोटिंग के बाद तुरंत लौट गये. बूथ पर पहुंचे नगर आयुक्त महेंद्र कुमार को वोटरों का आक्रोश ङोलना पड़ा. उनकी शिकायत थी कि बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. न तो पेयजल की व्यवस्था है न ही पंडाल लगाये गये हैं.
बारिश होने पर उन्हें एक पॉलीथिन सीट ओढ़ने के लिए दे दिया गया. जनप्रतिनिधियों का आक्रोश को समझा बुझाकर नगर आयुक्त ने वोटिंग के लिए भेजा. बारिश के दौरान वोटरों को अंचल प्रशासन ने पॉलीथिन सीट देकर भींगने से बचने की जुगाड़ किया. प्रतिनिधियों ने भी उसे ओढ़कर किसी तरह वोट गिराने में ही भलाई समझी. तेज बारिश ने भी वोटरों का हौसला कम नहीं हुआ. वे बारिश में भी मतदान के लिए डटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement