Advertisement
सिंहवाड़ा में दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया!
सिंहवाड़ा (दरभंगा) : मोटरसाइकिल की खातिर विवाहिता को पिटाई करने के बाद जिंदा जलाकर मार डाला. घटना सिमरी थाना क्षत्र के भराठी गांव की है. इसको ले मृतका के पिता अहियापुर (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के मिठनसराय माधोपुर निवासी दिनेश सिंह ने प्राथमिकी करायी है. थाने को दिये आवेदन में कहा गया है कि जूली कुमारी […]
सिंहवाड़ा (दरभंगा) : मोटरसाइकिल की खातिर विवाहिता को पिटाई करने के बाद जिंदा जलाकर मार डाला. घटना सिमरी थाना क्षत्र के भराठी गांव की है. इसको ले मृतका के पिता अहियापुर (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के मिठनसराय माधोपुर निवासी दिनेश सिंह ने प्राथमिकी करायी है.
थाने को दिये आवेदन में कहा गया है कि जूली कुमारी (22) की शादी 2013 में भराठी गांव के मुन्ना सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ अक्सर मारपीट करते रहते थे. चार जुलाई की रात फोन पर मिली कि उसकी बेटी को उसके देवर रौशन सिंह उर्फ शाहील व जेठानी सोनी देवी ने पहले पीटा, फिर से उसे जला कर मार दिया, जब लोग पहुंचे, तो कमरे में जूली का जला शव पड़ा था.
ससुराल पक्ष के सभी घर से फरार थे. प्राथमिकी में पति मुन्ना सिंह, ससुर बैद्यनाथ सिंह, सास संझा देवी, भैसुर पिंटू सिंह, रंजन सिंह, देवर रौशन व जेठानी सोनी देवी को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. रविवार को दोपहर बाद सिटी एसपी हिमांशु शेखर त्रिवेदी भी मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की. सिटी एसपी ने अगल बगल के लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली. जूली को एक साल का बच्चा भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement