22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार खत्म, मतदान कल

दरभंगा : विधान परिषद चुनाव (स्थानीय प्राधिकार) के चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम 4 बजे थम गया. इसके साथ ही बूथ मैनेजिंग और वोटरों को बूथों तक पहुंचाने की जुगाड़ में प्रत्याशी उनके समर्थक जुट गये हैं. मतदान 7 जुलाई की सुबह 8 बजे से शुरु होगा. जिले के कु ल 18 प्रखंड […]

दरभंगा : विधान परिषद चुनाव (स्थानीय प्राधिकार) के चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम 4 बजे थम गया. इसके साथ ही बूथ मैनेजिंग और वोटरों को बूथों तक पहुंचाने की जुगाड़ में प्रत्याशी उनके समर्थक जुट गये हैं. मतदान 7 जुलाई की सुबह 8 बजे से शुरु होगा. जिले के कु ल 18 प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
मालूम हो कि इस चुनाव में जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधि मुखिया, वार्ड पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगर निगम के वार्ड पार्षद व नगर परिषद के पार्षद समेत चार एमएलसी, 10 विधायक, 3 सांसदों को मतदान करना है.
मतदान के दिन वाहन चलाने की लेनी होगी अनुमति
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने परिषद चुनाव को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने सहित होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक चौराहों सहित अन्य विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने मतदान के दिन वाहन का उपयोग करने के लिए सक्षम पदाधिकारी से आदेश लेने की अपील की है.
नौ टेबुलों पर होगी मतगणना : डीएम
स्थानीय निकाय के परिषद चुनाव के बाद बूथों से मतपेटी एकत्रित कर वज्रगृह में सात जुलाई की शाम से जमा किये जायेंगे. इसको लेकर डीएम कुमार रवि ने रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाये गये वज्रगृह का मुआयना किया.
इस दौरान उन्होंने वज्रगृह के सुरक्षा इंतजाम, पुलिस बलों की तैनाती, पदाधिकारियों की तैनाती आदि का मुआयना किया. डीएम श्री रवि ने मतगणना केंद्र का मुआयना किया और बताया कि 9 टेबुलों पर गणना होगी. गणना केंद्र के निर्माण का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये. मालूम हो कि मतगणना 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरु हो जायेगी.
डीएसपी ने मतदान को ले दिये निर्देश
परिषद चुनाव को लेकर सदर डीएसपी दिलीप कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रात्रि गश्ती तेज करने, अवैध शराब कारोबारी और पियक्कड़ों पर नजर रखने का निर्देश दिया.
बैठक में उन्होंने वाहनों की चेकिं ग करने, आनेजाने वालों पर निगाह रखने की बात कहते हुए क्षेत्र में अपराधियों की छोटी गतिविधियों पर भी सतर्क रहने व धरपकड़ तेज करने को कहा है. बैठक में क्षेत्र के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें