आज भी गांव में है अंधविश्वास कायमफोटो- फारवार्डेडपरिचय- झाड़फूं क कराने भगत के यहां पहुंचे लोगकु शेश्वरस्थान . केवटगामा पंचायत के पछियारी रही गांव के दर्जनों लोग अंधविश्वास के शिकार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सप्ताह पागल कुत्ते ने गांव के कई मवेशी को काट लिया. एक भैंस, 5 गाय सहित दो बछड़े को बुरी तरह काट लिया था. इसमें इंद्रदेव की एक गाय तथा मो. जाहिर के बछड़े की मौत कुत्ते के काटने से हो गयी. वहीं चलित्तर यादव के दुधारु भैंस भी पागल कुत्ते की शिकार हुई थी. परंतु श्री यादव के द्वारा केवटगामा चौक पर चाय दुकानदार के हाथ अपनी दूध कुत्ते काटे मवेशी के दूध की चाय पीने की सूचना पर गांव के दर्जनों लोग कुत्ता के विष का भय समा गया. जिसका नतीजा रहा कि इस आधुनिक युग में चिकित्सक से ईलाज के बदले अंधविश्वास के मारे ग्रामीण झाड़फूंक वाले भगत के यहां पहंुच गये. झाड़फूं क वाले भगत के यहां पहुंचनेवालों में बबन दास- 32, रत्तिल यादव-35, मो. रज्जाक-67, मो. युनूस-49, बेचन यादव-26, संजय यदव-35 सहित दर्जनों लोग शामिल थे. जिन्हंे भगत के द्वारा थाली सटाकर विष निकालने की करतब हो रही थी.
कुत्ता काटने पर लोग ले रहे झाड़फूंक का सहारा
आज भी गांव में है अंधविश्वास कायमफोटो- फारवार्डेडपरिचय- झाड़फूं क कराने भगत के यहां पहुंचे लोगकु शेश्वरस्थान . केवटगामा पंचायत के पछियारी रही गांव के दर्जनों लोग अंधविश्वास के शिकार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सप्ताह पागल कुत्ते ने गांव के कई मवेशी को काट लिया. एक भैंस, 5 गाय सहित दो बछड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement