21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से जला है ट्रांसफॉर्मर, उपभोक्ता परेशान

फोटो : भवन के अभाव में एक ही जगह फाईल को रखते कर्मी ़बिरौल. बिजली विभाग की उदासीनता के वजह से भवानीपुर गांव में तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है. उपभोक्ताओं के शिकायत के बावजूद भी विभाग ट्रांसफॉर्मर बदलने का नाम नहीं ले रहा है. इससे उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश व्यााप्त है. लोग सड़क […]

फोटो : भवन के अभाव में एक ही जगह फाईल को रखते कर्मी ़बिरौल. बिजली विभाग की उदासीनता के वजह से भवानीपुर गांव में तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है. उपभोक्ताओं के शिकायत के बावजूद भी विभाग ट्रांसफॉर्मर बदलने का नाम नहीं ले रहा है. इससे उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश व्यााप्त है. लोग सड़क पर उतर सकते हैं. मालूम हो कि भवानीपुर में करीब तीन सौ कंज्यूमर हैं. जहां दो सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगना चाहिये, वहां मात्र 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है. इससे प्रत्येक वर्ष दो तीन ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने के कारण जल चुका है. स्थानीय उपभोक्ता विकास कुमार झा, राम कुमार मिश्र, सुरेश कमती, फुलो मंडल, बैजु नायक, प्रेम किशोर मिश्र सहित लोगांे ने कहा कि कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति किये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. ठीक ढंग से अच्छा वोल्टेज भी नहीं मिल पाता है. साथ ही साल में तीन बार कम से कम ट्रांसफॉर्मर जलता ही रहता है. इधर बिजली विभाग के सहायक अभियंता रवि किशन ने बताया कि जिस समय 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा था उस समय करीब 125 उपभोक्ता थे. उस समय दूसरे जेई थे. अभी करीब 250 सौ कंजूमर हैं. उस हिसाब से सौ केबीए का ट्रांसफॉर्मर का स्टीमेट बनाकर जिला को भेजा जायेगा. इसमें एक सप्ताह लग सकता है. इस बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि बिजली की समस्या पर बैठक की तिथि निर्धारित कर ली गयी है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभिन्न प्रखंडों के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता मौजूद रहेंगे. कंज्यूमर के हिसाब से ट्रांसफॉर्मर की क्षमता होनी चाहिए. इसको लेकर वे बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें