बेनीपुर . झूठा साबित हुआ बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में किसी व्यापारी लूटकांड का मामला. ज्ञात हो कि विगत 31 मई को मुजफ्फरपुर के राधे सिनथैटिक्स प्रतिष्ठान के मुंशी अमित कुमार सिंह ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर दो लाख रुपये सझुआर भट्ठा के निकट मिर्च का पाउडर आंख में झोंककर अज्ञात अपराधियों द्वारा छी लेने का आरोप लगाते हुए थाना कांड संख्या 269/15 दर्ज करवाया था.
सरेशाम इतनी बड़ी रकम छीन लिये जाने की घटना को डीएसपी अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर इसे चुनौती के रुप में लेते हुए अनुसंधान में जुट गये तो असलियत सामने आयी. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेक्ट से पता चला कि उक्त राशि को गबन क रने के लिए मुंशी खुद साजिश रचा था. उन्होंने बताया कि मुंशी ने पहले अपने मोबाइल से सकरी में किसी रिश्तेदार को बुला कर उक्त पैसा उसके हवाले कर बहेड़ा थाना के सझुआर के सुनसान रास्ते में पैसा लूटने का नाटक किया था.