दरभंगाः पर्व-त्योहारों के मौके पर किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रभावित लोगों की चिकित्सा के लिए डीएमसीएच में 10 बेड का सुसज्जित कैजुअल्टी वार्ड होगा. इस विशेष वार्ड में डीएमसीएच के अधीक्षक व सीएस 4-4 चिकित्सक प्रतिनियुक्त करेंगे. विशेष कैजुअल्टी वार्ड 24 घंटे खुला रहेगा. वार्ड में सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक व सीनियर रेजीडेंट स्तर के चिकित्सक तैनात रहेंगे. यह विशेष व्यवस्था सरकार के संयुक्त सचिव संजय कुमार के आदेश पर की जा रही है, जो अगले तीन महीनों तक प्रभावी रहेगा. विशेष वार्ड में आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए आवश्यक दवाओं का एक कीट हमेशा उपलब्ध रहेगा.
वार्ड में मेडिसिन, आर्थो, न्यूरो सर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी के वरीय चिकित्सकों की तीन टीमें आकस्मिक हेतु गठित करने का निर्देश दिया गया है, जो अल्प सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचेगी. इन चिकित्सकों के मोबाइल नंबर कंट्रोल रूम में उपलब्ध होगा. चिकित्सकों के साथ-साथ पारा मेडिकल कर्मियों की भी तीन टीम गठित करने को कहा गया है. अस्पताल में संभावित हो-हंगामा पर काबू पाने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दंडाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. इनके अधीन अस्पताल में प्रतिनियुक्त बल रहेंगे, जो जिला प्रशासन से हर समय संपर्क में रहेगा.
अस्पताल अधीक्षक डॉ सूरज नायक ने बताया कि सरकार के आदेश पर विशेष कार्ययोजना पर काम चल रहा है. जल्द ही आपातकालीन कक्ष में 10 बेड का विशेष कैजुअल्टी वार्ड शुरू होगा.