दरभंगा . विधान परिषद चुनाव में सात जुलाई को होनेवाले मतदान के दौरान वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मतदान प्रक्रिया के बेवकास्टिंग करायी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने बुधवार को परिषद चुनाव की तैयारी के संबंध में विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बातें कही.
उन्होंने मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा. इसका नंबर 06272-240600 पर कर्मी मौजूद रहेंगे तो शिकायतों को अपने वरीय अधिकारी को प्रेषित करेंगे. बैठक में डीएम ने कहा कि पांच जुलाई की संध्या चार बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा.
उन्होंने आदर्श आचार संहिता कोषांग को सक्रिय रहने का निर्देश दिया और मतदान की प्रक्रिया के लिए वीडियोग्राफर और आइटी सहायक को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. मतगणना केंद्र में मीडिया संेटर बनाये जाने की जानकारी देते हुए उसे सुविधायुक्त बनाने की बात कही. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह मीडिया कोषांग प्रभारी कन्हैया कुमार सहित दूसरे कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे.