Advertisement
कदाचार करते धराया छात्र, तोड़फोड़, हंगामा
बीडीएस की परीक्षा दे रहे छात्र के पकड़ जाने पर भड़के परीक्षार्थी, अधिकारी को बनाया बंधक दरभंगा : लनामिवि के सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर चल रही बीडीएस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. कॉलेज के परीक्षा विभाग व विवि के अधिकारियों को छात्रों […]
बीडीएस की परीक्षा दे रहे छात्र के पकड़ जाने पर भड़के परीक्षार्थी, अधिकारी को बनाया बंधक
दरभंगा : लनामिवि के सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर चल रही बीडीएस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. कॉलेज के परीक्षा विभाग व विवि के अधिकारियों को छात्रों ने बंधक ही बना लिया था.
छात्र लगातार वीसी व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. मौके की गंभीरता को देखते हुए फौरन पुलिस को भी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना व विवि थाना की पुलिस सदल बल परीक्षा केंद्र पर पहुंची. हालांकि छात्रों के आक्रोश के आगे वे भी मूकदर्शक बनी रही.
बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान एक छात्र को कदाचार क रते हुए पकड़ा गया. उसकी कॉपी छीन ली गयी. परीक्षा समाप्त होते ही छात्रों ने कदाचार के आरोपित छात्र को पुन: परीक्षा में शामिल होने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद विवि के प्रॉक्टर डॉ अजयनाथ झा एवं कॉलेज निरीक्षक डॉ अजित चौधरी व डॉ एससी गुप्ता ने छात्रों को इसका आश्वासन दिया, लेकिन छात्र इसका लिखित आश्वासन मांग रहे थे. वहीं आक्रोशित छात्र विवि की ओर से नियुक्त कैमरा मैन की गतिविधियों को आपत्तिजनक बताते हुए उसे सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि उक्त कैमरा मैन वीक्षक के बदले छात्रों की जांच करता है. छात्रओं के साथ भी उसका अमर्यादित व्यवहार रहता है. उसके कारण परीक्षा बाधित होती है. वहीं छात्रों ने कैमरामैन पर ही जबरन छात्र की कॉपी में चिट स्टेपल करने का आरोप भी लगाया.
बाद में फोन पर वीसी की ओर से उक्त छात्र को अगली परीक्षा में बैठने दिये जाने का आश्वासन मिलने के बाद छात्र शांत हुए. बताया जाता है कि फोन पर उक्त छात्र को विवि के अधिकारियों ने बात करायी. इसके बाद छात्र शांत होकर गये. इधर, प्रभारी केंद्राधीक्षक डॉ टीएन झा ने बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजी जायेगी. हालांकि उन्होंने कै मरामैन वाली बात से इनकार किया.
लनामिवि के बीडीएस अंतिम वर्ष की चल रही थी परीक्षा
लनामिवि के समस्तीपुर स्थित कॉलेजों में कदाचार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इस बीच एक बार फिर सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर बीडीएस की परीक्षा के दौरान कदाचार का मामला सामने आया है. इसने विवि के व्यवस्था की एक बार फिर से पोल खोल कर रख दी है.
हालांकि इस बार मामला कुछ उल्टा दिख रहा है. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा कदाचारमुक्त हो रही थी. लेकिन इस बीच विवि क ी ओर से नियुक्त एक कैमरामैन ने एक छात्र के कॉपी में जबरन चिट स्टेपल कर इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद उस छात्र की कॉपी छीन ली गयी. छात्र का नाम हरिओम बताया जाता है. जिसका रौल नंबर 133 है.
हरिओम नेपाल का रहनेवाला है और मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज का छात्र है. साथ ही परीक्षार्थियों ने उस कैमरामैन पर अमर्यादित व्यवहार व परीक्षा बाधित करने का आरोप भी लगाया. इसे लेकर छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया और वीसी एवं विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसबीच कॉलेज पहुंचे विवि के तीन अधिकारियों को छात्रों ने परिसर में घेर लिया. काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इन अधिकारियों को कॉलेज के परीक्षा विभाग में पहुंचाया.
अधिकारी छात्रों को शांत करने की कोशिश करते रहे. लेकिन छात्र लगातार कदाचार के आरोपित अपने साथी को अगली परीक्षा में शामिल करने के लिखित आश्वासन एवं उनके साथ अवांछनीय व्यवहार करनेवाले कै मरामैन को सुपूर्द करने की मांग करते रहे. इस बीच आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा विभाग में घुसने का भी प्रयास किया. जिसके बाद परीक्षा विभाग में अधिकारियों को बंद कर सुरक्षाकर्मियों ने तालाबंदी कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस बनी रही मूकदर्शक
छात्रों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा था. मौके की गंभीरता को देखते हुए फौरन पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन छात्रों को शांत कराने में नाकाम रही. परीक्षार्थी छात्रओं ने पुलिस के समक्ष कैमरामैन द्वारा की जानेवाली हरकतों को जब बयां करना शुरु किया तो पुलिस भी चुप हो गयी.
इस बीच विवि थाना की पुलिस भी सदलबल मौके पर पहुंंची. छात्रों का क हना था कि प्रोवीसी स्वयं परीक्षा का निरीक्षण करने आये थे और संतुष्ट होकर वापस गये. उनके जाते ही कै मरामैन की हरकतें शुरु हो गयी. छात्रों का यह भी कहना था कि विवि के अधिकारियों के समक्ष तो सबकुछ ठीक रहता है लेकिन उनके जाने के बाद कैमरामैन उन्हें परेशान किया करता है.
इस बीच छात्रों ने वीसी के नाम एक आवेदन भी तैयार किया. आवेदन में छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान छात्र छात्रओं के साथ कैमरामैन का आचरण शारीरिक व मानसिक पीड़ा देनेवाला था. यहां तक की वह कैमरामैन शौचालय में भी छात्रों व छात्रओं की तस्वीर ले रहा था. कैमरामैन के इस व्यवहार के कारण लगभग एक घंटे तक उनकी परीक्षा बाधित रही. छात्र छात्रओं ने उस कैमरामैन पर फौरन कार्रवाई की मांग की है.
सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर कदाचार की मिली थी गुप्त सूचना : रजिस्ट्रार
लनामिवि के रजिस्ट्रार डा. अजित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सीएम साइंस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार की गुप्त सूचना वीसी को प्राप्त हुई.
जिस पर तत्काल वीसी ने प्रोवीसी प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन के नेतृत्व में कैमरामैन सहित चार सदस्यीय टीम का गठन कर महाविद्यालय भेजा. टीम में प्रॉक्टर डा. अजयनाथ झा एवं कॉलेज इंस्पेक्टर डा. अजित कुमार चौधरी व डा. एससी गुप्ता शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में टीम ने कई छात्र छात्रओं को कदाचार करते हुए चिट पूर्जा, किताब की फोटो कॉपी, किताब के पन्ने सहित रंगे हाथ पक ड़ा. चोरी करने वाले छात्र छात्रओं की उत्तरपुस्तिका एवं संलिप्त कागजात टीम अपने साथ मुख्यालय लायी और वीसी को अवगत कराया गया. रजिस्ट्रार ने विज्ञप्ति में कदाचार में संलिप्त छात्र छात्रओं के प्रति गंभीर होने एवं नियमानुकूल ठोस निर्णय अतिशीघ्र लिये जाने की बात कही है.
जितनी देर केंद्र पर रहा स्थिति सामान्य थी : प्रतिकु लपति
प्रतिकुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन ने पूछने पर बताया कि वे सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर निरीक्षण करने गये थे. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ कॉलेज इंस्पेक्टर डा. अजित चौधरी, प्रभारी कें द्राधीक्षक डा. टीएन झा, प्रॉक्टर डा. अजय नाथ झा व अन्य शामिल थे. निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य था.
वह जितनी देर केंद्र पर रहे किसी तरह के कदाचार की सूचना नहीं मिली. वहां से वे एमके कॉलेज में चल रहे बीएड की परीक्षा का निरीक्षण करने चले गये. एमके कॉलेज पर उन्हें सूचना मिली कि सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर शौचालय में चिट पकड़ा गया है.
वहां से वे कॉलेज इंस्पेक्टर डा. अजित चौधरी एवं प्रॉक्टर अजय नाथ झा को अपनी गाड़ी से सीएम साइंस कॉलेज ड्रॉप करते हुए सीधे अपने कार्यालय आ गये. सीएम साइंस कॉलेज पर क्या हुआ, कैसे हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement