/रफोटो- 6परिचय- जनता दरबार में फरियादी की फरियाद सुनते आयुक्त आरके खंडेलवालदरभंगा . प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में घनश्यामपुर प्रखंड के हरिमोहन झा की पत्नी मीना देवी ने पहु़ंचकर भूदान के जरिये प्राप्त पर्चावाली जमीन पर बने घर की मरम्मति नहीं करने देने की शिकायत करते हुए आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है. मधुबनी जिला के पर्साही खुटौना निवासी स्व. मंगल साहु की पत्नी लालो देवी ने जनता दरबार में पहुंचकर कहा कि सीमांकन के बाद भी उन्हें अपनी भूमि पर दखल कब्जा नहीं होने दिया जा रहा है. दोनों मामले में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सदर प्रख्ंाड के छोटाईपट्टी निवासी स्व. रामलोचन सिंह के पुत्र विद्यानंद सिंह ने अपनी घरारी बचाने की गुहार लगाते हुए कहा कि अपराधी किस्म के लोग उनकी घरारी पर कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले में आयुक्त ने संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मधुबनी जिला के बेनीपट्टी सतीश मिश्र की पत्नी रानी देवी ने मुख्य पथ से अपने आवासीय घर तक के रास्ते को विपक्षी द्वारा जबरन घेर लेने की शिकायत आयुक्त के समक्ष की. इस पर आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. दूसरी ओर राज्य परिषद सदस्य बहेड़ी विधानसभा मिथलेश सिंह ने शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) के पत्र को संलग्न करते हुए प्राथमिक विद्यालय रमौली गुजरौली के शिक्षक रामबालक सहनी पर कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की है. जनता दरबार में कुल 10 लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी. जनता दरबार में आयुक्त के सचिव नंदजी सिंह भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हुजूर, भूदान के पर्चावाली जमीन पर बने घर की मरम्मत नहीं करने देता
/रफोटो- 6परिचय- जनता दरबार में फरियादी की फरियाद सुनते आयुक्त आरके खंडेलवालदरभंगा . प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में घनश्यामपुर प्रखंड के हरिमोहन झा की पत्नी मीना देवी ने पहु़ंचकर भूदान के जरिये प्राप्त पर्चावाली जमीन पर बने घर की मरम्मति नहीं करने देने की शिकायत करते हुए आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement