21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदबू से मरीज व परिजन परेशान

फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर . बाप रे बाप जल्दी चलू एहिठाम तं निकोलोक बीमार परि जेतै. जी हां यह नजारा है बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का, जहां प्रवेश करते ही लोग दुर्गंध से बेचैन हो रहे हैं. ज्ञात हो कि यहां प्रतिदिन 250 से 300 मरीज सिर्फ ओपीडी में इलाज को आते हैं, पर अस्पताल भवन में […]

फोटो- फारवार्डेड बेनीपुर . बाप रे बाप जल्दी चलू एहिठाम तं निकोलोक बीमार परि जेतै. जी हां यह नजारा है बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का, जहां प्रवेश करते ही लोग दुर्गंध से बेचैन हो रहे हैं. ज्ञात हो कि यहां प्रतिदिन 250 से 300 मरीज सिर्फ ओपीडी में इलाज को आते हैं, पर अस्पताल भवन में रखे प्रसव के समय का कचरे के सड़ने से इतनी बदबू दे रहा है कि जहां लोगों का दम घुटने लगता है. वहीं यहां इलाज को आये मरीज किसी दूसरे बीमारी के शिकार हो जाने के डर से नाक पर कपड़ा रख जल्द अपना काम निबटा कर भागना ही श्रेयस्कर मान रहे हैं. इस तरह की स्थिति बराबर दिखने को मिल रही है. इस संबंध में पूछने पर अस्पताल प्रभारी डॉ आरके चौधरी कहते हैं कि प्रसव के दौरान वेस्टेज मलबे की पॉलीथिन में बंद कर एक जगह जमा किया जाता है. उसे उठाकर फेंकने का जिम्मा मेडीकेयर इंभरामेंट प्रालि मुजफ्फरपुर नाम के एनजीओ को दिया गया है, पर उसके द्वारा समय पर उठाव कर नहीं ले जाने के कारण वह बदबू देने लगता है. इससे पूरे अस्पताल में रहना मुश्किल हो जाता है. डॉ चौधरी ने बताया कि वैसे उसे रविवार छोड़ सभी कार्य दिवस को उसे उठाकर ले जाना है पर वैसा हो नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें