दरभंगा. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) की जिलास्तरीय बैठक लहेरियासराय के बरहेत्ता रोड स्थित न्यू अपॉर्टमेंट में हुई. शनिवार को आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला पर्यवेक्षक रघुवर मोची ने पार्टी के नीति और सिद्धांत की चर्चा करते हुए व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन में गरीब, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं सवर्णों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिला पार्षद लालबाबू यादव ने केदारनाथ झा अनाथ का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया. इस पर अधिकांश सदस्यों ने समर्थन देते हुए अपनी सहमति जतायी. बैठक में प्रदीप कुमार चौधरी, विश्वपति मिश्र के नाम का भी प्रस्ताव आया. इसमें प्रदीप कुमार चौधरी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली जबकि श्री मिश्र को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका. इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य फ गुनी सदा, शंभु झा, पुनपुन प्रसाद, भिखारी राम, संतोष कुमार श्रीवास्तव, हीरालाल राम आदि ने संबोधित किया. बताया गया कि आये प्रस्ताव की जानकारी पर्यवेक्षक राज कमेटी को देंगे. साथ ही उन्होंने चुने गये नये जिलाध्यक्ष से जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी के साथ साथ सभी प्रकोष्ठों का गठन कर राज्य को सूचना देने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
हम के जिलाध्यक्ष बने केदार
दरभंगा. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) की जिलास्तरीय बैठक लहेरियासराय के बरहेत्ता रोड स्थित न्यू अपॉर्टमेंट में हुई. शनिवार को आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला पर्यवेक्षक रघुवर मोची ने पार्टी के नीति और सिद्धांत की चर्चा करते हुए व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन में गरीब, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं सवर्णों को पार्टी से जुड़ने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement