दरभंगा : एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने शुक्रवार को बिरौल थाना का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की. वे यहां के कार्य से नाखुश नजर आये. संगीन कांडों के निष्पादन में सुस्ती बरतने को गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से इसे निबटाने को कहा.
साथ ही सीसी एक्ट के तहत अपराधियों पर नकेल कसते हुए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. सूत्रों के अनुसार एसएसपी देर रात बेनीपुर थाना पर उस क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ भी विधि व्यवस्था व लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर बैठक करनेवाले थे. मालूम हो कि एसएसपी लंबित कांडों के त्वरित निबटारे को लेकर गंभीर हैं. लगातार वे इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने कार्यालय में बैठक करने के साथ ही थानों पर पहुंचकर निरीक्षण कर इस बाबत निर्देश दे रहे हैं.