मामले की करायी जाये निष्पक्ष जांचजनता दरबार में डीआइजी से गुहारफोटो. परिचय. दरभंगा. सर, नगर थाना कांड संख्या 33/15 में एसडीपीओ सदर ने ईमानदारी से अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है. इससे दोषी पर कार्रवाई नहीं हो रही है. यह बात मुजफ्फरपुर निवासी गणेश कुमार डोकानिया ने अपनी फरियाद लगाते हुए डीआइजी से कही. उन्होंने कहा कि उनकी बहन की शादी 2009 में राजकुमार गंज निवासी रविसूदन लोहारुका के पुत्र राजीव लोहारुका से हुई थी. शादी के बाद से ही पैसे के लिए उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. इस साल 22 फरवरी को मेरी बहन की हत्या कर दी गयी. उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. मृत्यु के लगभग एक माह पूर्व का हैंड नोट लिखा था. इसमें स्पष्ट लिखा है कि किसी तरह की घटना अगर उसके साथ होती है तो उसकी वजह पति व सास होंगी. यही माना जाये. फरियादी ने अबतक हुई जांच पर सवाल उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगायी. शुक्रवार को डीआइजी के जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर दर्जनों फरियादी पहुंचे. इसमें अधिकांश ने पुलिसिया जांच को लेकर डीआइजी उमाशंकर सुधांशु से शिकायत की. श्री सुधांशु ने विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दे सभी को विदा किया. साथ ही इस क्रम में संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित भी करते रहे.
BREAKING NEWS
सर, एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में है गड़बड़ी
मामले की करायी जाये निष्पक्ष जांचजनता दरबार में डीआइजी से गुहारफोटो. परिचय. दरभंगा. सर, नगर थाना कांड संख्या 33/15 में एसडीपीओ सदर ने ईमानदारी से अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है. इससे दोषी पर कार्रवाई नहीं हो रही है. यह बात मुजफ्फरपुर निवासी गणेश कुमार डोकानिया ने अपनी फरियाद लगाते हुए डीआइजी से कही. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement