फोटो : फारवार्डेड परिचय : बीएलओ की बैठक करते एडीएम श्री कुमारबहेड़ी . ट्रायसम भवन में मंगलवार को हायाघाट विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक हुई. जिसमें एडीएम दिनेश कुमार ने प्रपत्र 06, 07 एवं 08 को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर हाल में वंचित मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़ना चाहिए. नाम,पता एवं फोटो में अशुद्धि बरदाश्त नहीं की जायेगी. दो जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज वोटरों के लिए प्रपत्र सात निर्धारित किया गया है. इसमें वोटर सहित बीएलओ की भी जिम्मेवारी है कि उनके नाम दो जगह दर्ज नहीं होनी चाहिये. ऐसी शिकायत मिलने पर बीएलओ भी नपेंगे. साथ ही उन वोटरों को जेल की हवा खाने के साथ साथ जुर्माना भी किया जायेगा. इस मौके पर कई बीएलओ ने शिकायत की कि वे सही सही प्रपत्र 06, 07 एवं आठ भर कर देते आ रहे है. लेकिन वोटर आई कार्ड एवं वोटर लिस्ट बनाने वाली एजेंसियों के कारण इसमें सुधार नहीं हो रहा है. जिसका खामियाजा उन एजेंसियों को नहीं, बीएलओं को भुगतना पड़ता है. एडीएम श्री कुमार ने कहा कि इसबार ऐसी गलती पाये जाने पर एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवायी की जायेगी. उन्हांेने वोटरों को आधार कार्ड से जोड़ने की भी समीक्षा की. इस मौके पर जीपीएस अवधेश कुमार सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. जबकि एआरओ सह बीडीओ अनुपस्थित पाये गये.
BREAKING NEWS
हर हाल में वोटर लिस्ट में जोड़े वंचित मतदाताओं के नाम
फोटो : फारवार्डेड परिचय : बीएलओ की बैठक करते एडीएम श्री कुमारबहेड़ी . ट्रायसम भवन में मंगलवार को हायाघाट विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक हुई. जिसमें एडीएम दिनेश कुमार ने प्रपत्र 06, 07 एवं 08 को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर हाल में वंचित मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement