28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलरो के धक्के से दो गंभीर रुप से जख्मी

फोटो : फोटो फारवार्डेड परिचय : घटना के विरोध में ददरवार चौक पर जुटे लोगबहेड़ी/ हायाघाट . बहेड़ी लहेरियासराय पथ में दरवार चौक के पास बोलेरो के धक्के से मंगलवार की दोपहर पतोर ओपी के अनार कोठी निवासी एहतेशाम रजा (19) एवं मो. समीर रजा (20) गंभीर रुप से जख्मी हो गये. टेंट हाउस का […]

फोटो : फोटो फारवार्डेड परिचय : घटना के विरोध में ददरवार चौक पर जुटे लोगबहेड़ी/ हायाघाट . बहेड़ी लहेरियासराय पथ में दरवार चौक के पास बोलेरो के धक्के से मंगलवार की दोपहर पतोर ओपी के अनार कोठी निवासी एहतेशाम रजा (19) एवं मो. समीर रजा (20) गंभीर रुप से जख्मी हो गये. टेंट हाउस का काम कर दोनो बाइक से गांव वापस लौट रहे थे. तीखी धूप में सड़क के बगल में पेड़ तले बाइक रोक कर दोनों आराम करने लगे. बहेड़ी से लहेरियासराय की ओर जा रही बोलेरो ने उन दोनों को ठोकर मार दिया. बोलेरो पर सवार एवं चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए. आसपास के लोगों ने लहू लुहान दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. फिर बोलेरो के टायर की हवा निकाल कर घटना स्थल पर ही सड़क जाम कर दिया. थाना से 15 किमी दूर घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने में विलंब के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने अनार कोठी में भी सड़क जाम कर दिया. बाद में बहेड़ी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ,एपीएम अध्यक्ष संजय कुमार एवं पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गये. लोगों से लंबी चली वार्ता के बाद दिन के साढे तीन बजे सड़क पर आवाजाही बहाल कराने में पुलिस कामयाब रही. बहेड़ी थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि बोलेरो बीआर 7पी 3174 एवं बाइक बीआर 7 डी 9044 को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरु कर बोलेरो चालक की खोजबीन में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें