31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट : तापमान में वृद्धि से जलस्तर 10-15 फुट नीचे गिरा

दरभंगा : बागमती, कमला नदी सहित अधिकांश तालाबों के सूखने से जलस्तर पाताल की ओर भागने लगा है. इससे शहर के अधिकांश मोहल्लों के चापाकल सूखने लगे हैं. सुबह 8 से रात 8 बजे तक तो चापाकलों में लगे मोटर एक बूंद भी पानी नहीं खींचता. औसत से करीब 10 से 15 फुट जल स्तर […]

दरभंगा : बागमती, कमला नदी सहित अधिकांश तालाबों के सूखने से जलस्तर पाताल की ओर भागने लगा है. इससे शहर के अधिकांश मोहल्लों के चापाकल सूखने लगे हैं. सुबह 8 से रात 8 बजे तक तो चापाकलों में लगे मोटर एक बूंद भी पानी नहीं खींचता.
औसत से करीब 10 से 15 फुट जल स्तर नीचे चले जाने के कारण चापाकल का हैंडिल दबाने पर पानी निकलने के बदले उल्टे ऊपर की ओर रिवर्स मारता है. तेज धूप से तापमान में हो रहीं वृद्धि के कारण जल संकट की समस्या लगातार गहराता ही जा रहा है. कई मुहल्लों में लोग देर रात में लेयर में सुधार की उम्मीद में रतजगा कर रहे हैं.
150 फीट पर है सामान्य लेयर
शहरी क्षेत्र में चापाकल गाड़ने का सामान्य मानक 145 से 150 फुट माना गया है. नगर निगम की ओर से विधायक, विधान पार्षद एवं सांसद की अनुशंसाओं पर जितने चापाकल शहर में गाड़े गये हैं उसमें भी इसी मानक को आधार बनाया गया है. लेकिन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के अभियंता के अनुसार वर्त्तमान में जलस्तर 150 के बदले 160 से 165 फुट नीचे चला गया है.
सामान्य चापाकल या उसमें लगे मोटर निर्धारित क्षमता से पांच फुट नीचे तक (यानि लगभग 155 फुट) पानी खींच पाता है. लेकिन जलस्तर में जिस तेजी से गिरावट हो रही है, उससे खासकर नदी किनारे के मुहल्ले आजमनगर, बालूघाट, मिश्रीगंज, बंगलागढ़, रामचौक, गांधी चौक, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, वाजितपुर, किलाघाट, बड़ाबाजार, गुल्लोबाड़ा, मसरफ बाजार, दरभंगा टावर, हसनचक, रामबाग सहित कई मुहल्लों के चापाकल पानी देने के बदले हांफ रहे हैं. इन चापाकलों में लगे एक एचपी के मोटर भी बेकाम हो गये हैं.
समरसेबुल से बढ़ी पड़ोसियों की परेशानी
जलस्तर में तेजी से हो रही गिरावट को देखते हुए कई संपन्न बहुमंजिली इमारत वाले एवं होटल संचालकों ने समरसेबुल मोटर गड़वाकर पड़ोसियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
जानकारी के अनुसार समरशेबुल के लिए करीब 250 फुट तक बोरिंग करने के बाद उस मशीन को 40 फुट नीचे डाला जाता है. 40 फुट नीचे मशीन रहने के कारण आस पास के करीब 5 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को वह आधा घंटा में जल विहीन कर देता है. उसके चलने के बाद घंटों आसपास के मकानों के न तो चापाकल और न ही मोटर पानी दे पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें