28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों की समस्याओं का हुआ समाधान

जिले भर में मतदान केंद्रों पर पहचान पत्र में किया गया संशोधन जाले : प्रखंड क्षेत्र के सभी 172 बूथों पर सुबह नौ बजे से उक्त बूथ के बीएलओ मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं के पहचान-पत्र लेकर पहुंच़े इस विशेष कैंप के माध्यम से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, उनके नाम का […]

जिले भर में मतदान केंद्रों पर पहचान पत्र में किया गया संशोधन
जाले : प्रखंड क्षेत्र के सभी 172 बूथों पर सुबह नौ बजे से उक्त बूथ के बीएलओ मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं के पहचान-पत्र लेकर पहुंच़े इस विशेष कैंप के माध्यम से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, उनके नाम का शुद्घि तथा विशेष रुप से अप्रवासी भारतीयों का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है़
इस दौरान वैसे नये मतदाताओं को उनका पहचान-पत्र भी दिया गया़ इसको लेकर डीडीसी विवेकानंद झा, बीडीओ महेश चंद्र, सीओ कैलाश चौधरी सहित बीएओ राम प्रवेश प्रसाद, बीएसएस पप्पू कुमार एवं प्रखंड के अन्य अधिकारी बूथों का निरीक्षण करते देखे गय़े सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि विशेष कैंप के दौरान प्रपत्र-6 (नाम जोड़ना) में 452 पुरुष एवं 562 महिला कुल 1014 आवेदन प्राप्त हुआ़ प्रपत्र-7 (नाम विलोपन) में 388 पुरुष एवं 227 महिला कुल 615 आवेदन प्राप्त हुआ़ प्रपत्र-8 (नाम संशोधन) में 472 पुरुष एवं 384 महिला कुल 856 आवेदन प्राप्त किया गया़ प्रपत्र-8(क) के द्वारा 12 पुरुष एवं नौ महिला कुल 21 आवेदन मतदान केंद्र बदलने का आवेदन दिया़
उन्होंने आगे बताया कि विशेष कैंप के दौरान कुल 245 मतदाताओं का आधार, 1410 मतदाताओं का मोबाइल नंबर एवं 15 मतदाताओं ने अपना ईमेल पता उपलब्ध करवाया़ बीडीओ ने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंचे.
बेनीपुर : बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची में वोटरों का नाम जोड़ने, शुद्धिकरण एवं नाम विलोपन का कार्य किया गया.
इस दौरान एसडीओ अमित कुमार ने करीब दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का जबकि बीडीओ प्रदीप कुमार ने भी 122, 118, 116, 114, 124, 75, 61, 74, 80 सहित करीब पच्चीस मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारी द्वय ने बताया कि सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित थे.
बिरौल. बिरौल एसडीओ मो शफीक ने रविवार को कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद पाये गये.
उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में नाम सुधार एवं नाम जोड़ने एवं अन्य त्रुटि का निराकरण करने का निर्देश दिया.
तारडीह. नये मतदाता के नाम जोड़ने एवं सुधार के लिये सभी मतदान केंद्र पर शिविर लगाया गया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया. बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि प्रखंड के 70 मतदान केंद्र पर बीएलओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें