28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीइसीइ में सफलता अर्जित कर बढ़ाया मान

फोटो नाम से जायेगीदरभंगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) में सफलता अर्जित कर दरभंगा की लाडली वर्तिका ने जिले का मान बढ़ाया है. वहीं मधुबनी के ब्रहृमानंद शरण ने भी कामयाबी हासिल की है. भाजपा नेता अर्जुन सहनी की पुत्री वर्तिका को 370वां रैंक प्राप्त हुआ है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पिता श्री सहनी […]

फोटो नाम से जायेगीदरभंगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) में सफलता अर्जित कर दरभंगा की लाडली वर्तिका ने जिले का मान बढ़ाया है. वहीं मधुबनी के ब्रहृमानंद शरण ने भी कामयाबी हासिल की है. भाजपा नेता अर्जुन सहनी की पुत्री वर्तिका को 370वां रैंक प्राप्त हुआ है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पिता श्री सहनी व माता रीना कुमारी की पुत्री ने पहली कोशिश में ही यह कामयाबी प्राप्त की है. यहीं पर रहकर उसने तैयारी की. दूसरी जगह जाकर तैयारी करनेवालों के लिए इसने यह मिसाल पेश की है कि अगर मन में दृढ़ निश्चय व सच्ची लगन हो तो कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता. इधर मधुबनी के रामेश्वर प्रसाद शरण के पुत्र ब्रहृमानंद शरण ने सामान्य वर्ग में 549वां व पिछड़ा वर्ग में 223वां स्थान प्राप्त किया है. फुलपरास उच्च विद्यालय से मैट्रिक करने के पश्चात इसने मारवाड़ी कॉलेज से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद दरभंगा में ही रहकर इसकी तैयारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें