28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता में जगी विकास की अभिलाषा : सांसद

मधुबनी सांसद ने किया सड़क का शिलान्यासफोटो- 23परिचय- सड़क का शिलान्यास करते सांसद हुकुमदेव नारायण यादव व अन्यकेवटी. जनता में विकास क ी अभिलाषा तेज हुई है. सर्वाधिक सड़क की मांग है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से अभी भी 40 प्रतिशत गांव वंचित है. वर्ष 2014 तक ही लक्ष्य था कि गंावों को इस योजना […]

मधुबनी सांसद ने किया सड़क का शिलान्यासफोटो- 23परिचय- सड़क का शिलान्यास करते सांसद हुकुमदेव नारायण यादव व अन्यकेवटी. जनता में विकास क ी अभिलाषा तेज हुई है. सर्वाधिक सड़क की मांग है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से अभी भी 40 प्रतिशत गांव वंचित है. वर्ष 2014 तक ही लक्ष्य था कि गंावों को इस योजना से साकार किया जायेगा. उक्त बातें मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने प्रखंड क्षेत्र में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. श्री यादव बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर, पासडीह, लालगंज सहित आधा दर्जन गांवों में बिहार सरकार योजना विकास विभाग सांसद क्षेत्र विकास योजना के तहत 43 लाख से बनने वाली विभिन्न पीसीसी सड़कों का शिलान्यास शिलापट्ट का पर्दा खींचकर किया. स्थानीय सांसद श्री यादव ने कहा कि पूर्व के कंेद्रीय सरकार उक्त योजना को नजरअंदाज किया था. वहीं स्वच्छता मिशन का लाभ सर्वाधिक गरीब, किसानों का मिलेगा. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रत्येक परिवार को खाता खुलवाना चाहिए, भविष्य में सरकारी अनुदान खाता पर ही मिलेगा. वहीं बीमा योजना का लाभ उठाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि महज 12 रुपया देकर वार्षिक किस्त देकर दो लाख रुपया का दुर्घटना बीमा का लाभ सहित कई फायदे को विस्तार से बताया. सड़क, बिजली, रेल, विद्यालय, अस्पताल, ग्रामीण आवास, उद्योग विस्तार हेतु आवश्यक है जमीन. विकास के लिए भूमि एवं पंूजी जरुरी है. किसी भी उद्योगपति के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र ने किया. मौके पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार यादव सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें