28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस-मारवाड़ी कॉलेज में चला स्वच्छता कार्यक्रम

दरभंगा . मारवाड़ी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्छता सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वयं सेवकों को प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद एवं डब्लूआइटी निदेशिका प्रो. प्रभावती ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर कॉलेज परिसर से बिदा किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अहमद ने घरों के साथ साथ […]

दरभंगा . मारवाड़ी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्छता सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वयं सेवकों को प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद एवं डब्लूआइटी निदेशिका प्रो. प्रभावती ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर कॉलेज परिसर से बिदा किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अहमद ने घरों के साथ साथ आस पड़ोस की सफाई पर भी ध्यान देने की जरुरत बताते हुए कहा कि सड़क, गली, स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थल स्वच्छ रहेंगे तभी स्वच्छता मिशन सफल हो सकेगा. उन्होंने महाविद्यालय के आस पड़ोस में निरंतर इस अभियान के चलते रहने की बात भी कही. मौके पर पूर्व भू संपदा पदाधिकारी डॉ हरेराम मंडल, खेल पदाधिकारी डॉ हेमपति झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ हीराकांत झा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र मिश्रा, डॉ अमोद नारायण सिंह, डॉ आरएन चौरसिया, डॉ गोपीकांत मिश्र, डॉ अनिरुद्ध कुमार, एनएसएस पदाधिकारी डॉ अवधेश प्रसाद यादव आदि ने स्वयं सेवको का मनोबल बढ़ाया. रैली का नेतृत्व स्वयं सेवक आनंद अंकित एवं मधुमिता कर्ण ने किया. बैनर पोस्टर के साथ स्वयं सेवकों का दल परिसर से निकलकर न्यू गंगासागर, भठियारी सराय, दिग्घी, दोनार, मदारपुर आदि जगहो से गुजरते हुए वापस कॉलेज पहुंचा. दल में गौरव झा, छेदी कु मार साह, दीपक कुमार झा, दिवाकर कुमार ठाकुर, हूर बानो, रोजी आदि शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें