35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रपीडब्लूडी कार्यालय में सिर्फ मिलेंगे आदेशपाल

अभियंता से लेकर कर्मी दिन भर रहते फिल्ड मेंफोटो-परिचय- पीडब्लूडी कार्यपालक कार्यालय में आराम फरमाते आदेशपाल व खाली पड़ा बाबुओं की कुर्सीबेनीपुर . गुरुवार दिन को 12.47 मिनट धड़ौरा स्थित पथ प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी कमरे का ताला खुला है. अधिकारी से लेकर बाबुओं की कु र्सी सुनी पड़ी है. […]

अभियंता से लेकर कर्मी दिन भर रहते फिल्ड मेंफोटो-परिचय- पीडब्लूडी कार्यपालक कार्यालय में आराम फरमाते आदेशपाल व खाली पड़ा बाबुओं की कुर्सीबेनीपुर . गुरुवार दिन को 12.47 मिनट धड़ौरा स्थित पथ प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी कमरे का ताला खुला है. अधिकारी से लेकर बाबुओं की कु र्सी सुनी पड़ी है. वहां पर कर्मी के रुप में मात्र दो आदेशपाल मिले जो बाबुओ के टेबुल पर खर्राटें ले रहे थे. यह वाकया स्थानीय विधायक गोपाल जी ठाकुर ने अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए अथक प्रयास के बाद विगत तीन वर्ष पूर्व उक्त कार्यालय को बेनीपुर में स्थापित करवाया था. पर विभागीय उदासीनता के कारण यहां कार्यालय महज नाम के लिए ही रह गया है. जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. कहने के लिए यहां कार्यपालक अभियंता के साथ साथ तीन सहायक अभियंता, दो जेई, चार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पदस्थापित हैं. लेकिन गुरुवार को मात्र दो आदेशपाल रामजीवन मुखिया तथा शिला राय आराम फरमा रहे थे. पूछने पर बताया कि साहब सहित जेई, एई तो हमेशा फिल्ड में ही रहते हैं. और अधिकांश लिपिक प्रति नियोजन पर ही यहां है जो कभी कभार आते हैं. ऑफिस से कोई काम होता ही नहीं तो हम लोग क्या करें. ज्ञात हो कि उक्त कार्यालय के अधीन बेनीपुर बिरौल एवं घनश्यामपुर तीन सबडिविजन है पर आज तक कहीं कार्यालय स्थापित नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें