दरभंगा . बिहार राज्य किसान सलाहकार की जिला इकाई ने बुधवार को संयुक्त कृषि निदेशक के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसमें प्रमंडल के सभी किसान सलाहकारों ने 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सही बताते हुए अपनी मांग भीएलडब्लू और भीइडब्लू के रिक्त पदों पर अधिमान्यता देते हुए नियुक्ति करने की बात दुहरायी. साथ ही कहा कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर प्रदेश संयोजक शंभू नाथ झा की अध्यक्षता में सभा हुई जिसमें वक्ताआंे ने कहा कि संघ के राज्य नेतृत्व के निर्देश में यह आंदोलन जारी है. मांगे माने जाने तक हमारी लड़ायी जारी रहेगी. सभा को प्रदेश महासचिव संजीव झा, दरभंगा जिलाध्यक्ष शीतल प्रसाद साह, मधुबनी जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष अनीश कुमार, समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, दुर्गा शंकर झा, सुरेश राय, सरोज कुमार, नइमुद्दीन, वसंत कुमार, खालिद हसन आदि ने संबोधित किया. अपनी मांगों से जुड़ा स्मार पत्र कृषि विभाग के निदेशक को प्रेषित पत्र संयुक्त कृषि निदेशक को सौंपा.
किसान सलाहकार संघ ने दिया धरना
दरभंगा . बिहार राज्य किसान सलाहकार की जिला इकाई ने बुधवार को संयुक्त कृषि निदेशक के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसमें प्रमंडल के सभी किसान सलाहकारों ने 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सही बताते हुए अपनी मांग भीएलडब्लू और भीइडब्लू के रिक्त पदों पर अधिमान्यता देते हुए नियुक्ति करने की बात दुहरायी. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement